---------- Forwarded message ----------
From:
PVCHR MINORITY <minority.pvchr@gmail.com>
Date: 2011/12/25
Subject: ईट-भट्टे पर काम करने वाले श्रमिक परिवारो के शिक्षा , स्वास्थय आदि मूल सरकारी सेवाओ से वंचित होने के सम्बन्ध में।
To:
jrlawnhrc@hub.nic.in
Cc:
akpnhrc@yahoo.com
सेवा मे, 25 दिसम्बर 2011
अध्यक्ष,
राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग
नई दिल्ली
विषय:- ईट-भट्टे पर काम करने वाले श्रमिक परिवारो के शिक्षा , स्वास्थय आदि मूल सरकारी सेवाओ से वंचित होने के सम्बन्ध में।
अभिनन्दन !!!
महोदय,
लेख है कि ईट-भट्टे पर काम करने वाले श्रमिक परिवार वालो के शोषण के साथ ही उनके बच्चो के भविष्य भी अन्धकार मे डुब रहे है । भट्टे पर काम करने वाले इन श्रमिको के बच्चे स्वास्थय,शिक्षा के मौलिक सुविधाओ से वंचित है । गर्भवती तथा दुधधात्री महिलाये,बुजुर्ग आदि को जीवन की शुरुआत मे मिलने वाले रोग प्रतिरोधक टीका,पोषक आहार, प्रारम्भिक शिक्षा तथा पेंशन आदि अन्य मुलभूत सरकारी सुबिधाये और देखभाल से लगातार वंचित होना पड रहा है।कारण है आई.सी.डी.एस. तथा अन्य सरकारी कर्मियो का इन वर्गो पर ध्यान नही देना ।
लेख है कि , उपरोक्त तथ्य उत्तर प्रदेश के आजमगढ जिले मे रोजा संस्थान द्दारा ईट-भट्टे पर पर 207 श्रमिक परिवार के साथ मौलिक सुविधाओ की उपलब्धता पर किये गये सर्वे पर आधारित है । (रिपोर्ट संलग्न )
महोदय, इस सम्बंध में निवेदन/मांग है ईट – भट्टे पर कार्यरत श्रमिक परिवार के बच्चो, महिलाओ एवम बुजुर्गो को स्वास्थ्य एवम अन्य मूलभुत सेवाये की उपलब्ध करायी जाय तथा सेवाये प्रदान नही कराने वाले सरकारी कर्मियो के खिलाफ आवश्यक कार्यवाही की जाय । कृपया, अतिशीध्र आवश्यक कार्यवाही करने का कष्ट करे, जिससे पीडितो को शीध्र राहत मिल सके ।
डा लेनिन
(महा सचिव)
मानवाधिकार जन निगरानि समिति
एस.ए. 4 /2 ए,दौलतपुर,वाराणसी
Study Report on Brick Kiln Field