श्रीमान अधयक्ष महोदय,
राष्ट्रीय मानव अधिकार आयोग,
नई दिल्ली - भारत !
विषय : - जनपद अम्बेडकर नगर स्थित अकबरपुर थाना के मानवाधिकार कार्यकर्ता व पत्रकार पर जानलेवा हमला कर कीमती कैमरा को तोडना तथा F.I.R. दर्ज होने के वाबजूद सम्भावित दोषियो को गिरफ्तार नही करने के सन्दर्भ मे !
महोदय,
विदित हो कि मामला उत्तर प्रदेश के जनपद अम्बेडकर नगर स्थित अकबरपुर थाना से सम्बन्धित है, जहा गैर जनपद के बाबा बने व्यक्ति ने अपने अनुयायियो के साथ मिलकर खाली जमीन को देखते हुए अवैध कब्जा किया ! उसी दौरान गांव मे किसी के देहांत होने पर दाह - संस्कार करने जा रहे ग्रामिणो का रास्ता रोक दी गयी, जिससे विवाद बढने पर दोनो पक्षो मे लाठी - डंडो से भयंकर झगडा हो गया ! उसी दौरान गुजरते दो पत्रकारो ने स्थिति को देखते हुए खबरो हेतु तथा फोटो लेने के लिए पहुंचे थे कि अचानक भीड के एक समूह दोनो पर जानलेवा हमला कर दिया, जिससे भयानक चोटे आयी और कैमरा छीन कर तोड दिया गया !
मामले मे पत्रकार व मानवाधिकार कार्यकर्ता दिग्विजय सिह द्वारा थाना अकबरपुर मे प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज करायी गयी, लेकिन आज तक सम्भावित दोषियो के खिलाफ न कार्यवाही की जा रही है और न ही गिरफ्तारी ! दूसरी ओर लगातार मामले मे चुप कराने तथा रफा - दफा करने का दबाब बनाया जा रहा है ! स्थानीय प्रशासन द्वारा आश्वासन मिला कि अवैध कब्जा को हटाया जायेंगा, लेकिन आज तक उस पर भी अमल नही किया गया है !
अत: आपसे अनुरोध है कि मामले मे त्वरित हस्तक्षेप कर न्यायोचित कार्यवाही करते हुए पीडितो को सुरक्षा प्रदान करने की कृपा करे !
संलग्नक - 1. अखबार की कटिंग, 2. F.I.R. की प्रतिलिपि !
(डा0 लेनिन)
महासचिव,
मानवाधिकार जन निगरानी समिति,
सा 4/2 ए., दौलतपुर, वाराणसी,
उत्तर प्रदेश - भारत - 221002.
मो0न0 - +91-9935599333.
ई - मेल - lenin@pvchr.asia