Tuesday, April 30, 2013

To,
The Chairperson  
National Human Rights Commission
New Delhi.

Dear Sir,

I want to bring in your kind attention towards the news published in "Times of India"  on 17 April 2013 Delhi etition, regarding 'UP cops beat up gang rape victim'.  (newspaper clipping annexed).

Therefore it is a kind request please take appropriate action at earliest.
Thanking You
Sincerely Yours,

Dr. Lenin Raghuvanshi
Secretary General
Peoples' Vigilance Committee on Human Right
SA 4/2 A Daulatpur, Varanasi
Mobile No: +91-9935599333
Email: pvchr.india@gmail.com

Friday, April 19, 2013

उत्तर-प्रदेश के अलीगढ़ जिले में पुलिस द्वारा महिलाओं और बच्चों के ऊपर लाठीचार्ज कर मानवाधिकार का उल्लघन करने पर कार्यवाही के सम्बन्ध में



National Human Rights Commission
New Delhi, India



Case Details of File Number: 15948/24/3/2013
Diary Number
63990/CR/2013
Name of the Complainant
DR. LENIN RAGHUVANSHI, SECRETARY GENERAL
Address
PVCHR, SA 4/2A, DAULATPUR

VARANASI , UTTAR PRADESH
Name of the Victim
WOMEN PROTECTION AGAINST RAPE
Address
MURDER OF A GIRL

ALIGARH , UTTAR PRADESH
Place of Incident
PS. BANNO DEVI

ALIGARH , UTTAR PRADESH
Date of Incident
4/18/2013
Status on 5/10/2013
The Complaint is under consideration.

 


सेवा में, 19 अप्रैल, 2013
अध्यक्ष महोदय,
राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग,
नई दिल्ली |

विषय : उत्तर-प्रदेश के अलीगढ़ जिले में पुलिस द्वारा महिलाओं और बच्चों
के ऊपर लाठीचार्ज कर मानवाधिकार का उल्लघन करने पर कार्यवाही के सम्बन्ध
में |

महोदय,

आपका ध्यान इस खबर की और आकृष्ट कराना चाहता हूँ कि बन्नादेवी
थानाक्षेत्र के गाँव नगला कलार में भट्टी धुलाई मजदूर हरी सिंह अपने
परिवार के साथ रहता है | बुधवार को रात दलित हरी सिंह की चौथे नम्बर की छ
वर्षीय बेटी परिजनों के साथ घर के बाहर सो रही थी, रात लगभग डेढ़ बजे
परिजनों की आँख खुली तो उन लोगो ने देखा कि बच्ची अपने बिस्तर पर नहीं थी
| काफ़ी देर तक तलाश करने के बाद उसकी पुत्री का शव घर से कुछ दूर एक खाली
प्लाट पर मिला | ह्त्या की खबर सुनकर धीरे धीरे गाँव के लोग इकट्ठा होने
लगे | शव को देखकर ऐसा प्रतीत हो रहा था कि उस बच्ची के साथ ह्त्या के
पहले दुष्कर्म किया गया था | जिससे लोगो ने शव को रास्ते पर रखकर जाम लगा
दिया | पुलिस ने शव को जबरन अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज
दिया | साथ ही भीड़ को हटाने के लिए उन पर लाठीचार्ज कर दिया | जिसमे
पुलिस वालो ने न तो महिलाओं को छोड़ा और न ही बच्चों को ही | सभी को
दौड़ा-दौड़ा कर पीटा | यह भी तथ्य सामने आया है कि कुछ लोगो ने पुलिस के इस
व्यवहार से नाराज होकर पथराव भी किया | जिन्हें पुलिस ने पकड़ भी लिया है
| लेकिन अभी तक ह्त्या के उस दोषी का कोइ भी सुराक नहीं ढूढ़ सकी है |
पुलिस ने जो अमानवीय कृत्य किया है मीडिया में ये खबर प्राकाशित
होने के कारण उसके एवज में पुलिस कर्मी निलंबित भी किये | लेकिन इस घटना
के
जिम्मेदार पुलिस कर्मियों के निलम्बन मात्र से ही ऐसी घटनाओं पर रोक नहीं
लगाई जा सकती | पुलिस के इस तरह के अमानवीय घटनाओं के दिन प्रति दिन बढ़ने
से आम जनता पुलिस से डराने लगी है और क़ानून के इन रक्षको के प्रति
विश्वास भी खोता जा रहा है |

अतः आपसे निवेदन है कि कृपया इस मामले को संज्ञान में लेते हुए उपद्रव
करने वालो के खिलाफ और दोषी पुलिस कर्मियों के खिलाफ मुकद्दमा पंजीकृत
किया जाय | साथ ही इस घटना में जांच के दौरान यह भी ध्यान रखा जाय कि
बिना पुख्ता सबूत के किसी भी निर्दोष के खिलाफ कोइ भी कार्यवाही करके
परेशान न किया जाय | साथ ही इस घटना की उच्च स्तरीय जांच कराई जाय जिसमे
स्थानीय पुलिस को न शामिल किया जाय बल्कि अलग से जांच टीम गठित किया जाय
|

संलग्नक :
1. अखबार की खबर की छायाप्रति |
2. Video Link Aaj Tak Chanel
https://www.facebook.com/photo.php?v=252105574933241&set=vb.100004014022901&type=2&theater


भवदीय
डा0 लेनिन
महासचिव
मानवाधिकार जननिगरानी समिती
9935599333
lenin@pvchr.asia


Please Visit :-
www.pvchr.asia
www.pvchr.net
www.testimonialtherapy.org
www.detentionwatch.blogspot.in