Website: www.pvchr.asia
Blog: www.pvchr.net, www.testimonialtherapy.org
सेवा में, 3 जनवरी, 2015
श्रीमान अध्यक्ष महोदय,
राष्ट्राय मानवाधिकार आयोग,
नई दिल्ली |
विषय : उत्तर प्रदेश के वाराणसी जिले में पुलिस की जानकारी में एक युवती के साथ कई महीने तक रेप होने पर भी पुलिस द्वारा कोइ कार्यवाही न किये जाने के सम्बन्ध में |
महोदय,
आपका ध्यान दैनिक समाचार पत्र "I next" में छपी इस खबर "पुलिस की जानकारी में होता रहा रेप" की ओर आकृष्ट कराना चाहती हूँ | वाराणसी जिले के कैंट थाने के अन्तर्गत खजुरी कालोनी विवाहिता के साथ उसके पड़ोस में रहने वाले अलाउद्दीन और उसकी बहन सायरा ने मिलकर धोखे से उसे नशीला पदार्थ देकर उसका अश्लील वीडियो बना लिया और कई महीने से उसे ब्लैक मेल का उससे पैसे लेते रहे और अलाउद्दीन ने कई बार उसके साथ बलात्कार किया | जब पीडिता ने इसकी शिकायत कैंट थाने की पुलिस से की तो पुलिस ने कार्यवाही करने की बजाय पंचायत करके महिला के ऊपर ही दबाव बनाने लगी की मामला रफा दफा कर दे |
अतः आपसे अनुरोध है की कृपया इस मामले को संज्ञान में लेते हुए दोषियों व दोषी पुलिसकर्मियों के खिलाफ कानूनी कार्यवाही करते हुए पीडिता को मुआवजा दिलाया जाय | साथ ही भारत सरकार पुलिस सुधार को लागू करते हुए यातना विरोधी क़ानून को अविलम्ब पारित करवाया जाय |
संलग्नक :
1. दिनांक 1 जनवरी, 2015 के I next में छपे समाचार की प्रति |
भवदीया
श्रुति नागवंशी
मैनेजिंग ट्रस्टी
मानवाधिकार जननिगरानी समिति
सा 4/2 ए दौलतपुर, वाराणसी
+91-9935599330/1