---------- Forwarded message ----------
From: PVCHR Communication <cfr.pvchr@gmail.com>
Date: 2018-06-30 13:39 GMT+05:30
Subject: उत्तर प्रदेश में जिला भदोही के ( गोपीगंज ) थानान्तर्गत ऑटो चालक पीड़ित की स्थानीय प्रशासन की बेरहमी तरीके मारने से लाकअप में मौत होने के सन्दर्भ में |
To: "cr.nhrc" <cr.nhrc@nic.in>, covdnhrc <covdnhrc@nic.in>
Cc: lenin <lenin@pvchr.asia>
सेवा
में, 30
जून,2018
श्रीमान्
अध्यक्ष महोदय,
राष्ट्रीय
मानवाधिकार आयोग
नई
दिल्ली |
विषय –उत्तर
प्रदेश में जिला भदोही के ( गोपीगंज ) थानान्तर्गत ऑटो चालक पीड़ित की स्थानीय
प्रशासन की बेरहमी तरीके मारने से लाकअप में मौत होने के सन्दर्भ में |
महोदय,
विदित
हो की मै आपका ध्यान 30 जून,2018 हिंदुस्तान विज्ञापन की ओर आकुष्ट कराना चाहूँगा गोपीगंज
थाने के लाकअप में शुक्रवार को फुलबाग निवासी 46 वर्षीय ऑटो चालक रामजी मिश्र की
पुलिस द्वारा बेरहमी से पिटाई करने कर लाकअप में बंद कर दिया गया और लाकअप के
अन्दर बड़ी बेरहमी से पीड़ित की पिटाई की गयी जिससे पीड़ित की हालत गम्भीर हो गयी
लाकअप के अन्दर ही पीड़ित चीखते चिल्लाते दम तोड़ दिया तब पुलिस वालो ने बड़ी चालाकी
से डेड बाड़ी को लेकर सी एच सी भागी ताकि लोग बवाल न कर पाए इसलिए पुलिस शव को लेकर
जिला अस्पताल ले आई जबकि ये पारिवारिक मामला था लेकिन पुलिस ने जरा भी सुध से काम नही
लिए जिससे पीड़ित को मौत को गले लगाना पड़ा |
अत:
श्रीमान् जी विनम्र निवेदन है की गम्भीर प्रकरण को संज्ञान में लेते हुए निम्नलिखित
कार्यवाही का निर्देश करे:
1. To conduct an inquiry in this incident under
section 176(1)A Cr.PC by a Judicial Magistrate
2. To provide compensation to the victim's family.
3. To ensure Videography of the Post-Mortem Report of
the victim& the same is informed to NHRC.
भवदीय
डा० लेनिन रघुवंशी
सीईओ
मानवाधिकार जन निगरानी समिति