Date: Sun, May 31, 2020 at 4:41 PM
Subject: विवाद की सूचना पाकर मौके पर गए दरोगा और सिपाही पर हमला
To: cr.nhrc <cr.nhrc@nic.in>, <chairnhrc@nic.in>, covdnhrc <covdnhrc@nic.in>, NHRC <ionhrc@nic.in>
Cc: lenin <lenin@pvchr.asia>
वाराणसी ब्यूरो Updated Tue, 26 May 2020 12:51 AM IST
सेवापुरी (वाराणसी)। सिहोरवां उत्तरी गांव में मारपीट की सूचना पर रविवार की देर रात पहुंची पुलिस पर जानलेवा हमला किया गया। हमले में दरोगा और सिपाही घायल हो गए। घटना की जानकारी मिलते ही काफी संख्या में पुलिस मौके पर पहुंची लेकिन तब तक हमलावर भाग निकले थे। घायल दरोगा और सिपाही को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हाथी में भर्ती कराया गया। इस मामले में जंसा थाने में पांच लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।
जंसा थाना के सिहोरवां उत्तरी गांव की रन्नो देवी के अनुसार आए दिन आपसी लेनदेन और विवाद को लेकर देवर प्रदीप व सूरज, ससुर गोपीचंद और सास मिलकर उसे मारते-पीटते हैं। रविवार की रात 10 बजे रन्नो देवी ने दरोगा हरिशंकर को फोन कर मारपीट की सूचना दी। मौके पर पहुंचे दरोगा हरिशंकर और सिपाही संदीप कुमार ने लोगों को समझाने का प्रयास किया तो वह सुनने को तैयार नहीं हुए। इसी बीच दिव्यांग सूरज ने दरोगा के पैर में दांत से काट लिया। दरोगा ने सिपाही को वीडियो रिकॉर्डिगिं करने को कहा। इस पर सूरज ने लाठी से सिपाही संदीप के सिर पर वार कर दिया। लाठी के वार से सिपाही का सिर फट गया और वह लहूलुहान होकर गिर पड़ा। ग्रामीणों ने घटना की सूचना जंसा थानाध्यक्ष को दी तो मौके पर फोर्स के पहुंचते ही आरोपी भाग गए। घायल सिपाही को हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। दरोगा हरिशंकर सिंह की तहरीर पर पांच लोगों के खिलाफ जानलेवा हमला सहित अन्य आरोपों में मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापा मार रही है। उधर, ग्रामीणों ने बताया कि रन्नो देवी के पति की एक साल पहले मौत हो गई थी। पति की मौत के बाद से ही रन्नो देवी की मुश्किलें बढ़ने के साथ ही उसे ससुराल में प्रताडि़त किया जाने लगा।
Download Amar Ujala App for Breaking News in Hindi & Live Updates. https://www.amarujala.com/channels/downloads?tm_source=text_share
--
People's Vigilance Committee on Human Rights (PVCHR)
An initiative of Jan Mitra Nyas ISO 9001:2008
SA 4/2 A Daulatpur, Varanasi - 221002 India
Email: cfr.pvchr@gmail.com
Website: www.pvchr.asia
Blog: http://pvchr.blogspot.in/, https://testimony-india.blogspot.in/
Like us on facebook: http://www.facebook.com/pvchr