अति महतवपूर्ण
सेवा में, 13 अगस्त 2021
श्रीमान अध्यक्ष महोदय,
राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग,
नई दिल्ली
विषय : उत्तर प्रदेश के जिला कुशीनगर के खड्डा थाना क्षेत्र के ग्राम सभा मदनपुर सुकरौली में आकाशीय बिजली गिराने से मृतकों और घायलों के मुआवजे के सन्दर्भ में |
महोदय,
आपको यह अवगत कराना चाहता हूँ कि कुशीनगर के खड्डा थाना क्षेत्र के ग्राम सभा मदनपुर सुकरौली निवासी 50वर्षीय बादरी साहनी की बृहस्पतिवार को आकाशीय बिजली गिरने से मौत हो गई और दो व्यक्ति इसमें घायल हो गए | दोनों घायल व्यक्तियों को सीएचसी तुर्कहा में भर्ती कराया गया है | खड्डा थाना क्षेत्र के ग्राम सभा मदनपुर सुकरौली निवासी बादरी साहनी नदी में बहकर आने वाली लकड़ियों को बटोरने नाव से नदी में जा रहा था कि आकाशीय बिजली नाव पर गिर गई | बादरी साहनी की मौके पर ही मौत हो गई | नाव में उसके साथ मौजूद विनय पुत्र जयप्रकाश तथा कर्ण पुत्र हरेंद्र घायल हो गए जिन का इलाज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र खड्डा तुर्कहा में इलाज चल रहा है |
अतः आपसे विनम्र अनुरोध है कि कृपया इस मामले को संज्ञान में लेते हुए मृतकों के परिजनों व घायलों को उचित मुआवजा दिलाने की कृपा करे |
संलग्नक-
न्यूज लिंक -
https://gorakhpurnewsline.com/
भवदीय
डा0 लेनिन रघुवंशी
संयोजक
मानवाधिकार जननिगरानी समिति
9935599333
नाव पर आकशीय बिजली गिरने से एक की मौत, दो घायल
ago 11 hours
30 Views
Written by गोरखपुर न्यूज़ लाइन
कुशीनगर। आकाशीय बिजली गिरने से खड्डा थाना क्षेत्र के ग्राम सभा मदनपुर सुकरौली निवासी 50वर्षीय बादरी साहनी की बृहस्पतिवार को मौत हो गई जबकि दो व्यक्ति घायल हो गए। घायलों को सीएचसी तुर्कहा में भर्ती कराया गया है।
खड्डा थाना क्षेत्र के ग्राम सभा मदनपुर सुकरौली निवासी बादरी साहनी नदी में बहकर आने वाली लकड़ियों को बटोरने नाव से नदी में जा रहा था कि आकाशीय बिजली नाव पर गिर गई। बादरी साहनी की मौके पर ही मौत हो गई। नाव में उसके साथ मौजूद विनय पुत्र जयप्रकाश तथा कर्ण पुत्र हरेंद्र घायल हो गए जिन का इलाज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र खड्डा तुर्कहा में इलाज चल रहा है। ग्रामीणों ने मृत व्यक्ति के परिजनों को आर्थिक सहायता देने की मांग की है।
No comments:
Post a Comment