सेवा में, 22 दिसम्बर, 2014
श्रीमान अध्यक्ष महोदय,
राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग,
नई दिल्ली |
विषय : उत्तर प्रदेश के सोनभद्र जिले में जागेश्वरी देवी पत्नी रमाशंकर गौंड, निवासी ग्राम व पोस्ट – कराहिया, थाना – दुद्धी (म्योरपुर), जिला – सोनभद्र को डायन कहकर उसका जीभ काटने की घटना में राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग के आदेश के बाद मुआवजा तो मिला लेकिन अभी तक जिला प्रशासन के तरफ से अन्य योजनाओ से वंचित रहने के सम्बन्ध में |
महोदय,
आपको यह अवगत कराना चाहता हूँ कि राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग में दर्ज केस संख्या 11772/24/69/2011-WC में पीडिता जागेश्वरी देवी को माननीय आयोग के आदेश पर मुआवजा तो मिल गया परन्तु जिला प्रशासन द्वारा इस अति संवेदित महिला केस में उसके पुनर्वासन हेतु कोइ भी कदम नहीं उठाया जा रहा है |
दिनांक 21 दिसम्बर, 2014 को मानवाधिकार जननिगरानी समिति के महासचिव डा0 लेनिन रघुवंशी, सीनियर मैनेजर शिरीन शबाना खान और कार्यकर्ता पिंटू गुप्ता उस पीडिता के घर गए तब निम्नलिखित बाते सामने आयी -
इस समय वह पीड़ित महिला जागेश्वरी देवी गर्भवती है परन्तु न तो उसका जच्चा बच्चा कार्ड बना है और न ही कोइ भे स्वास्थ्य सुविधाए उसे मुहैया कराई जा रही है | टीकाकरण, स्वास्थ्य जाँच और पोषाहार इन सभी से वंचित है |
पीडिता अत्यन्त गरीब है उसके रहने हेतु जो झोपडी है वह भी बिलकुल जर्जर हो गयी है कभी भी गिर सकती है और कोइ हादसा हो सकता है |
पीडिता के परिवार पेयजल के लिए उस नल पर निर्भर है जो अभियुक्त के घर के सामने है और उस अभियुक्त के परिजन उस पीडिता व उसके परिवार को पानी नहीं लेने देते जिससे उसे मुसीबत का सामना करना पड़ता है |
पीडिता जागेश्वरी देवी के 3 बच्चे है जो इस कारण से स्कूल नहीं जापा रहे है क्योकि स्कूल गाँव से बहुत दूर है |
पीडिता के पास लाल कार्ड था परन्तु रिनिवल होने की वजह से अभी वह कार्ड ग्राम प्रधान के पास जमा है जिससे उसे राशन नहीं मिल पा रहा है |
पीडिता जागेश्वरी के ससुर दोनों आँख से अंधे है लेकिन न तो उनका विकलांग सर्टिफिकेट है और न ही कोइ पेंशन मिलता है |
अतः आपसे अनुरोध है कि कृपया उपरोक्त मामले में सोनभद्र जिला प्रशासन को दिशा निर्देश देने की कृपा करे जिससे पीडिता का पुनर्वासन हो सके और उसके जेवण जीने की जरूरते पूरी हो सके |
भवदीय
डा0 लेनिन रघुवंशी
महासचिव
मानवाधिकार जननिगरनी समिति
सा 4/2 ए दौलतपुर, वाराणसी
+91-9935599333
पीडिता का नाम और पूरा पता
जागेश्वरी देवी पत्नी रमाशंकर गौंड,
निवासी ग्राम व पोस्ट – कराहिया, थाना – दुद्धी (म्योरपुर), जिला – सोनभद्र
Website: www.pvchr.asia
Blog: www.pvchr.net, www.testimonialtherapy.org