From: Detention Watch <pvchr.adv@gmail.com>
Date: 2011/12/2
Subject: हिरासत मे रखकर पिटाई करने से अधमरा हुआ युवक अस्पताल मे भर्ती !
To: Anil Kumar Parashar <jrlawnhrc@hub.nic.in>, akpnhrc@yahoo.com
Cc: pvchr.india@gmail.com
सेवा मे, 02 दिसम्बर, 2011
अध्यक्ष महोदय,
राष्ट्रीय मानव अधिकार आयोग,
नई दिल्ली,भारत !
विषय :- हिरासत मे रखकर पिटाई करने से अधमरा हुआ युवक अस्पताल मे भर्ती !
महोदय,
हम आपका ध्यान घूरेलाल, उम्र - 28 वर्ष, निवासी :- कछवा बाज़ार, थान - कछवा, जिला - मिर्जापुर् (उत्तर प्रदेश्) के निवासी की ओर आकृष्ट कराना चाहूगा !
पीडित को थाना इलाका कछवा (मिर्जापुर्) की पुलिस द्वारा मंगलवार रात पूछ्ताछ के लिए थाने उठा ले गए, सुबह जब पीडित के भाई राजेश थाने गया तो पुलिस पैसे की मांग किये, जब पीडित परिवार द्वारा पैसा उपलबध नही करायी गयी, तब उसे बेरहमी से पीटा गया, जिससे उसकी हालत गम्भीर हो गयी और दिन गुरूवार को पुलिसवाले उसे अधमरा अवस्था मे बीएचयू स्थित अस्पताल ले गई !
जिससे साबित होता है कि युवक का हालत इतनी ज्यादा खराब हो गयी थी की उसे अपने जनपद के किसी सरकारी या सामान्य अस्पताल मे भर्ती कराना खतरा हो सकता है, या पुलिस जानबूझ कर जनपद के बाहर ले गये, जिससे स्थानीय स्तर पर बबाल न हो ! संलग्नक :- http://epaper.amarujala.com/svww_zoomart.php?Artname=20111202a_003190013&ileft=689&itop=573&zoomRatio=276&AN=20111202a_003190013
गिरफ्तारी, हिरासत और पूछ्ताछ मे माननीय उच्चतम न्यायलय द्वारा दिये गये फैसले जो डी0के0 बसु बनाम प0 बंगाल राज्य के सन्दर्भ मे गाईड लाईंसा का सरासर उल्लघन किया गया है, 24 घण्टा से ज्यादा पुलिस हिरास्त मे रखा गया और बेरहमी से पिटाई की गयी !
अत: महोदय से निवेदन है कि उक्त प्रकरण को गम्भीरता से लेते हुये दोषी पुलिस थाना पर कानूनी कार्यवाही करने के साथ गवाहो को सुरक्षा प्रदान किया जाय तथा पीडित को मुआवजा की राशि प्रदान कराने की त्वरित आदेश / निर्देश देने की कृपा करे, ताकि पीडित के साथ न्याय हो और कानून का राज स्थापित हो सके !
(महा सचिव)
मानवाधिकार जन निगरानि समिति संलग्नक :- http://epaper.amarujala.com/svww_zoomart.php?Artname=20111202a_003190013&ileft=689&itop=573&zoomRatio=276&AN=20111202a_003190013
No comments:
Post a Comment