Friday, July 20, 2012

आक्सफोर्ड स्कूल में बच्चों के बाल काटे जाने और लगातार भेदभाव पूर्व व्यवहार किये जाने के सन्दर्भ में।







---------- Forwarded message ----------
From: PVCHR <pvchr@rediffmail.com>
Date: 2012/7/20
Subject: आक्सफोर्ड स्कूल में बच्चों के बाल काटे जाने और लगातार भेदभाव पूर्व व्यवहार किये जाने के सन्दर्भ में।
To: "ncpcr.india" <ncpcr.india@gmail.com>


20 जूलाई, 2012
सेवा में,
सुश्री शांता सिंहा
अध्यक्षा
राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग
नई दिल्‍ली।

विषय : आक्सफोर्ड स्कूल में बच्चों के बाल काटे जाने और लगातार भेदभाव पूर्व व्यवहार किये जाने के सन्दर्भ में।

महोदया,
      आक्सफोर्ड स्कूल में शिक्षा अधिकार कानून के तहत 25 प्रतिशत गरीब नामांकित बच्चों के बाल काटे जाने और लगातार भेदभाव पूर्ण व्यवहार करने की घटना प्रकाश में आयी हैं। घटना के सन्दर्भ में दलित साम्राज्य स्थापना समिति के अध्यक्ष श्री डी नारायण द्वारा शिकायत भी दर्ज कराई गयी हैं जिस पर जांच भी चल रही हैं।
किन्तु जांच प्रकिया में संशय का विचार इस आधार पर आ रहा हैं कि कर्नाटक राज्य और उसकी राजधानी बैंगलोर के करीब (1000) एक हजार स्कूल 25 प्रतिशत गरीब बच्चों के नामांकन के आरक्षण के विरोध में हडताल पर हैं। प्राइवेट स्कूलों में आर0टी0ई0 के तहतद् इस कानून के अंर्तगत नामांकित बच्चों के साथ बडे पैमाने पर भेदभाव और उन्हे बाकी बच्चें से अलग साबित करने का अमानवीय प्रयास किया जा रहा हैं। जिससे बच्चों की गरिमा और सम्मान को ठेस पहुँती हैं।
इस प्रकरण में माननीय राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग के सम्मानित सदस्यो के द्वारा स्वंय बच्चों और उनके परिवार से मिलकर वास्तविक स्थिति से अवगत होते हुये न्यायोचित कार्यवाही की जानी चाहिए।
साथ ही कर्नाटक राज्य स्तर पर प्राइवेट स्कूलो के साथ संवाद स्थापित किया जाना चाहिए कि भविष्‍य में उनके स्कूलों में बच्चों की गरिमा/इज्जत को ठेस पहुँचाने वाली कोई कार्यवाही नही की जायेगी।

संलग्‍नक :-


भवदीया

श्रुति नागवंशी
मैनेजिंग ट्रस्टी



PEOPLES VIGILANCE COMMITTEE ON HUMAN RIGHTS (PVCHR)
SA4/2 DAULATPUR,VARANASI(UP)-221002,INDIA..
Phone: 91-542-25866688 .
Mobile:9935599330

No comments:

Post a Comment