श्रीमान अध्यक्ष महोदय
राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग
नई दिल्ली।
विषय- उत्तर प्रदेश मे लगातार जाति-धर्म के नाम पर बढते आँनर कीलिंग के मामलो मे पुलिस द्वारा अदासीन रवैया अपनाने के सन्दर्भ मे।
महोदय,
विदित हो कि विगत वर्षो मे उत्तर प्रदेश मे आँनर कीलिंग के मामलो मे काफी बढोतरी हुई है, कई मामलो मे माननीय उच्च न्यायालय द्वारा सुरक्षा का आदेश दिये जाने के बावजूद स्थानीय जिले की पुलिस माननीय न्यायालय के आदेशो की अनदेखी कर पीडित पक्षो के सुरक्षा का कोई इंतजाम नही करती और बेखौफ कानून से खिलवाड करने वाले आये दिन इस तरह की घटना को अंजाम दे रहे है या भाडे के हत्यारो से दिलवा रहे है। पीडित पक्ष द्वारा थाने व स्थानीय प्रशासन से गुहार लगाने व जान बचाकर भागने-फिरने के बाद भी कोई कार्यवाही न करने पर भी इस तरह की घटना लगातार घट रही है, जबकि उक्त सन्दर्भ मे माननीय सर्वोच्च न्यायालय द्वारा कानून का राज स्थापित करने व इस तरह के कृत्यो की रोकथाम के लिये सख्ती से कानून का पालन किये जाने का दिशा निर्देश जारी किया गया है, परंतु पुलिस व प्रशासन के द्वारा इस तरह के मामलो मे उदासीन रवैया बरतने से आँनर कीलिंग के मामले लगातार बढ रहे है। ऎसी स्थिति मे प्रदेश मे बढते आँनर कीलिंग के मामलो को संज्ञान मे लेते हुये पीडित पक्ष की सुरक्षा व अन्य मामलो के घटित होने से रोकने हेतु श्रीमान महोदय द्वारा पुलिस की उदासीन रवैये के मद्देनजर कानून का सख्ती से पालन कराये जाने के लिये दिशा निर्देश जारी किया जाना आवश्यक है।
अत: उक्त प्रकरण को स्वत: संज्ञान मे लेते हुए उचित कार्यवाही करने की कृपा करे।
भवदीय
डा0 लेनिन
(महासचिव)
मानवाधिकार जन निगरानी समिति
सा0 4/2 ए दौलतपुर वाराणसी (उ0प्र0)
मो0- 09935599333
No comments:
Post a Comment