सेवा में, 5, फरवरी, 2012
अध्यक्ष महोदय,
राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग,
नई दिल्ली |
विषय : उत्तर – प्रदेश के वाराणसी जिले के महामृत्युंजय मंदिर के बाहर भीख मांग रही महिला को महिला पुलिस कर्मियों द्वारा अमानवीय तरीके से मारने पीटने के सम्बन्ध में |
महोदय,
आपका ध्यान दिनांक 5 फरवरी, 2013 के दैनिक समाचार पत्र राष्ट्रीय सहारा में प्रकाशित खबर "अबला पर पुलिसिया जुल्म" की और आकृष्ट कराना चाहती हूँ |
उत्तर प्रदेश के वाराणसी जिले के महामृत्युंजय मंदिर के बाहर भीख मांग रही मिला को महिला पुलिस कर्मियों द्वारा अमानवीय तरीके से मारने पीटने की घटना प्रकाश में आयी है | खबर के अनुसार महिला मंदिर के बाहर भीख मांग रही थी | तभी कुछ महिला पुलिस कर्मी वहां आयी और उस महिला को बुरी तरह मारने पीटने लगी | बाल खीचकर घसीटने लगी जिससे उसके बच्चे को भी चोट लग गयी | यह घटना दिन में बहुत लोगे के बीच घटित हुई |
अतः आपसे अनुरोध है कि कृपया इस मामले को संज्ञान में लेते दोषी पुलिस कर्मियों के खिलाफ कार्यवाही कराने की कृपा करे और पिडीत महिला को मुआवजा दिलाने की कृपा करें |
संलग्नक : अखबार की छाया प्रति |
भवदीया
श्रुती
मैनेजिंग ट्रस्टी
मानवाधिकार जननिगरानी समिति
+91-9935599330
www.pvchr.asia
No comments:
Post a Comment