Saturday, April 12, 2014

त्तर प्रदेश के अलीगढ़ जिले के क्षेत्राधिकारी नगर प्रथम द्वारा पैरवी किये जाने पर डा0 लेनिन के ऊपर उलटे कार्यवाही का नोटिस देने और पीड़ित के ऊपर पुलिस द्वारा दबाव बनाकर गलत बयान दर्ज कराने के सन्दर्भ में |

सेवा में,                                                                                               12 अप्रैल, 2014

श्रीमान अध्यक्ष महोदय,

राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग,

नई दिल्ली | 


विषय : उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ जिले के क्षेत्राधिकारी नगर प्रथम द्वारा पैरवी किये जाने पर डा0 लेनिन के ऊपर उलटे कार्यवाही का नोटिस देने और पीड़ित के ऊपर पुलिस द्वारा दबाव बनाकर गलत बयान दर्ज कराने के सन्दर्भ में |


महोदय,

      आपको अवगत कराना है कि मेरे द्वारा 2 अक्टूबर, 2013 को उत्तर प्रदेश के जिला अलीगढ़, थाना देहलीगेट में एक युवक के घर नशीला पदार्थ पिलाकर लाखो की चोरी व बृद्ध महिला की ह्त्या के सम्बंधित प्रकरण को पुलिस को अवगत कराने के बाद भी ठोस कार्यवाही न होने के सन्दर्भ में शिकायत की गयी थी |

      यह शिकायत पीड़ित अब्दुल जमील पुत्र स्व0 अब्दुल कलीम निवासी उत्तर प्रदेश, जिला अलीगढ़, थाना शाहजमाल के गली न0 3 तेलीपाड़ा के द्वारा दिए गए लिखित बयान के आधार पर किया गया था | खुद पीड़ित ने अपना बयान लिखकर राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग, नई दिल्ली, डी0जी0पी0, लखनऊ, डी0आई0जी0, अलीगढ़ और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, अलीगढ़ को शिकायत रजिस्टर्ड डाक द्वारा किया है | इसके साथ ही एक हाथ से अज्ञात व्यक्ति द्वारा लिखे बयान को भी पुलिस के समक्ष प्रस्तुत किया था | लेकिन पुलिस ने कोइ कार्यवाही नहीं की |

      क्षेत्राधिकारी नगर प्रथम जनपद अलीगढ़ द्वारा मुझे नोटिस देना और पीड़ित का यह बयान दर्ज करना कि उसने कोइ शिकायत नहीं की और मैंने अपने से यह शिकायत की है | मुझे ऐसा लग रहा है कि पुलिस मामले को दबाने और मुझे झूठे केस में फ़साने का प्रयास कर रही है | इसके साथ ही पीड़ित पर भी अवश्य मानसिक या शारीरिक रूप से दबाव बनाकर उससे भी झूठा बयान ले लिया है | यदि पीड़ित ने मुझ तक ये तमाम साक्ष्य नहीं पहुचाया होता तो इतने साक्ष्य मेरे द्वारा देना संभव नहीं होता |

      अतः आपसे अनुरोध है कि कृपया आप इस मामले को संज्ञान में लेते हुए मानवाधिकार कार्यकर्ता को मानसिक रूप से परेशान करने वाले पुलिस कर्मियों के विरुद्ध केस दर्ज कर न्यायोचित कार्यवाही करने की कृपा करे |

संलग्नक :

1.      दिनांक 7 मई, 2013 का पीड़ित जमील द्वारा दिए गए बयान की प्रति |

2.      दिनांक 1 मई, 2013 को दैनिक समाचार पत्र "हिन्दुस्तान" में छपी खबर की प्रति |

3.      अज्ञात व्यक्ति द्वारा दी गयी लिखित धमकी की प्रति |

4.      पीड़ित जमाल द्वारा रजिस्टर्ड डाक से की गयी राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग, नई दिल्ली, डी0जी0पी0, लखनऊ, डी0आई0जी0, अलीगढ़ और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, अलीगढ़ को शिकायत की प्रति | 

5.      दिनांक 2 अक्टूबर, 2013 को मेरे द्वारा भेजा गया राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग, नई दिल्ली को भेजे गए पत्र की प्रति |

6.      कार्यालय क्षेत्राधिकारी नगर प्रथम जनपद द्वारा पत्रांक एटी/सीओप्र/मा0प्र0/03/14 द्वारा मुझे भेजी गयी नोटिस की प्रति |

7.      FIR की प्रति |

 

भवदीय

डा0 लेनिन रघुवंशी

महासचिव

मानवाधिकार जननिगरानी समिति

सा 4/2 ए दौलतपुर, वाराणसी

+91-9935599333

No comments:

Post a Comment