सेवा में, 6 फरवरी, 2015
श्रीमान अध्यक्ष महोदय,
राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग,
नई दिल्ली |
विषय : झारखण्ड के जिले कोडरमा के थाना नवलशाही में पुलिस द्वारा पीडिता को जान से मारने की धमकी की शिकायत करने के वावजूद पुलिस द्वारा कोइ कार्यवाही न किये जाने के सन्दर्भ में |
महोदय,
आपको यह अवगत कराना है कि पीडिता अंजनी देवी पत्नी राजेन्द्र राणा निवासी ग्राम असनाबाद, पोस्ट मसमोहना, थाना नवलशाही, जिला कोडरमा, झारखण्ड की निवासी है | इसी गाँव निवासी उमेश राणा, रामदेव राणा और रविन्द्र राणा द्वारा पीडिता अंजनी उसके पति और उसके देवर को आपसी रंजिश के कारण लगातार जान से मारने की धमकी देते है और पीडिता के साथ छेड़छाड़ करते है | साथ ही जान से मारने की धमकी डे रहे है | आये दिन गाली गलौज करते है और कहते है की पुलिस भी मेरा कुछ नहीं बिगाड़ सकती |
जब पीडिता ने इसकी शिकायत थानाप्रभारी महोदय से मुलाकात कर दिनांक 2 फरवरी, 2015 को दिया तब थाना प्रभारी ने शिकायत पत्र (संलग्नक-1) प्राप्त तो कर लिया लेकिन पीडिता से कहा की गाड़ी में तेल नहीं है हम नहीं जा सकते | आज तक पुलिस द्वारा कोइ भी कार्यवाही नहीं की गयी जिससे उक्त दबंग लगातार धमकी दे रहे है और और गाली गलौज कर रहे है |
अतः आपसे अनुरोध है कि कृपया इस मामले को संज्ञान में लेते हुए दोषियों के खिलाफ कानूनी कार्यवाही हेतु निर्देशित करने की कृपा करे | साथ ही भारत सरकार पुलिस सुधार को लागू करते हुए यातना विरोधी क़ानून को अविलम्ब पारित करवाया जाय |
भवदीय
डा0 लेनिन रघुवंशी
महासचिव
मानवाधिकार जननिगरानी समिति
सा 4/2 ए दौलतपुर, वाराणसी
+91-9935599333
Email: minority.pvchr@gmail.com