Friday, February 6, 2015

झारखण्ड के कोडरमा जिले में विभिन्न जगहों पर बाल मजदूरी कराने वाले मालिको के खिलाफ जिला प्रशासन द्वारा सूची सहित शिकायत किये जाने के बावजूद कोइ कार्यवाही न किये जाने के सन्दर्भ में |


http://nhrc.nic.in/../images/spacer.gif

Case Details of File Number: 192/34/12/2015-CL
Diary Number
25922/CR/2015
Name of the Complainant
DR. LENIN RAGHUVANSHI, GENERAL SECRETARY
Address
PEOPLES VIGILANCE COMMITTEE ON HUMAN RIGHTS, SA 4/2A, DAULATPUR,
VARANASI , UTTAR PRADESH
Name of the Victim
CHILD LABOURERS EMPLOYED IN HOSTELS AND GARRAGES
Address
KODARMA,
KODERMA , JHARKHAND
Place of Incident
KODARMA
KODERMA , JHARKHAND
Date of Incident
1/1/1991
Direction issued by the Commission
Issue Notice to the Deputy Commissioner, Kodarma, Jharkhand calling for report within 04 weeks.
Action Taken
Notice Issued
Status on 2/21/2015
Response from concerned authority is awaited.



सेवा में,                              6 फरवरी, 2015
श्रीमान अध्यक्ष महोदय,
राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग,
नई दिल्ली |
विषय : झारखण्ड के कोडरमा जिले में विभिन्न जगहों पर बाल मजदूरी कराने वाले मालिको के खिलाफ जिला प्रशासन द्वारा सूची सहित शिकायत किये जाने के बावजूद कोइ कार्यवाही न किये जाने के सन्दर्भ में |
महोदय,
      आपका ध्यान झारखण्ड राज्य के कोडरमा जिले की ओर आकृष्ट कराना चाहता हूँ जहाँ पर मुख्य शहर झुमरी तलैया के विभिन्न होटलों व गैरजो में सैकड़ो बच्चे बाल मजदूरी कर रहे है | इस बात की शिकायत बाल मजदूर की सूची के साथ दिनांक 24 दिसम्बर, 2014 को श्रीमान उपयुक्त महोदय, कोडरमा को रजिस्टर्ड पत्र से की गयी थी (संलग्नक -1) |
      अतः आपसे विनम्र निवेदन है कि कृपया इस मामले को संज्ञान में लेते हुए उन बाल श्रमिको को मुक्त कराते हुए उन्हें मुक्ति प्रमाण पत्र और उनके पुनर्वासन की व्यवस्था करते हुए दोषियों के खिलाफ कानूनी कार्यवाही करने की कृपा करे |

संलग्नक :
1.       बाल श्रमिको की सूची

भवदीय
डा0 लेनिन रघुवंशी
महासचिव
मानवाधिकार जननिगरानी समिति
सा 4/2 ए दौलतपुर, वाराणसी
+91-9935599333
  

No comments:

Post a Comment