सेवा में, 6 अप्रैल, 2015
श्रीमान अध्यक्ष महोदय,
राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग,
नई दिल्ली |
विषय : उत्तर प्रदेश के बरेली जिले में हिरासत में युवक की मौत के सम्बन्ध में |
महोदय,
आपका ध्यान दैनिक समाचार पत्र "राष्ट्रीय सहारा" के इस खबर "हिरासत में युवक की मौत" की ओर आकृष्ट कराना चाहता हूँ | कोतवाली पुलिस चेन स्नेचिंग के एक मामले में पूछताछ के लिए एक युवक को गिरफ्तार कर के लाई थी | लेकिन ऐसा पुलिस ने उस युवक के साथ क्या किया कि उस युवक की हिरासत में मौत हो गयी |
कृपया इस मामले को संज्ञान में लेते हुए इसमें शामिल दोषी पुलिसकर्मियों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत करते हुए मृतक के परिजनों को उचित मुआवजा दिलाने की कृपा करे | साथ ही भारत सरकार पुलिस सुधार को लागू करते हुए यातना विरोधी क़ानून को अविलम्ब पारित करवाया जाय |
संलग्नक :
1. दैनिक समाचार पत्र सहारा समय की प्रति |
भवदीय
डा0 लेनिन रघुवंशी
महासचिव
मानवाधिकार जननिगरानी समिति
सा 4/2 ए दौलतपुर, वाराणसी
+91-9935599333
No comments:
Post a Comment