Thursday, November 15, 2012

वाराणसी जिले में भू माफिया द्वारा पिता को बंधक बना कर जमीन हड़पने व् पुलिस द्वारा कार्यवाही न करने के संदर्भ में ।

सेवा में                                                                      दिनांक -16 नवम्बर 2012

श्रीमान अध्यक्ष 
राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग 
नई दिल्ली 

विषय -वाराणसी जिले में भू माफिया द्वारा पिता को बंधक बना कर जमीन हड़पने व् पुलिस द्वारा कार्यवाही न करने के संदर्भ में ।

महोदय 
     
 विदित हो कि पीड़ित हौशिला प्रसाद पुत्र कल्लू उर्फ़ सत्यनारायण निवासी रमदत्त पुर थाना कैंट वाराणसी के 70 वर्षीय पिता के बिगड़ी मानसिक स्थिति का 
फायदा उठा कर क्षेत्र के ही अपराधी प्रवृत्ति के भू माफिया पिछले दो वर्षो से अपने कब्जे में रख कर कई एकड़ जमीन का रजिस्ट्री करा लिए है तथा पीड़ित व उसके परिवार को बराबर जान से मारने की धमकी देते रहते है ।एक भू माफिया क्षेत्र में काफी दबंग व एक भू माफिया शिक्षा जगत से जुड़ा शिक्षक है जिससे उनका स्थानीय प्रशासन में भी काफी पकड़ होने के कारण पीड़ित के बार बार अपने व अपने पिता के जान मॉल की गुहार लगाने के बाद भी स्थानीय प्रशासन व थाने द्वारा उन पर कोई कार्यवाही न किये जाने से उनका मनोबल काफी बढ़ा हुआ है तथा पीड़ित व उसके पिता व परिवार पर जान माल का प्रबल खतरा उत्पन्न हो गया है ।जिससे पीड़ित डरा व सहमा हुआ जीवन यापन कर रहा है । ऐसी स्थिति में उक्त प्रकरण में पीड़ित के पिता को उक्त भू माफियाओ के चंगुल से मुक्त कराये जाने हेतु  भू माफियाओ के विरुद्ध त्वरित कार्यवाही किया जाना आवश्यक है ।
                अत:उक्त प्रकरण में उचित कार्यवाही करने की कृपा करे ।


                 भवदीय 
               डॉ लेनिन 
           (महासचिव )
मानवाधिकार जन निगरानी समिति 
सा 4 /2ए दौलतपुर वाराणसी 
 lenin@pvchr.asia



 Please visit:





No comments:

Post a Comment