17 नवम्बर, 2012
सेवा मेaaaaaaa]
श्रीमान् पुलिस महानिदेशक महोदय]
लखनउ]
m0iz0
विषय:- वाराणसी जिले के थाना सारनाथ पुराना पुल पुलिस चैकी द्वारा बार-बार अकारण दबीश देकर मानसिक रुप से प्रताडि़त करने के सन्दर्भ में।
महोदय,
विदित हो कि प्रार्थिनी सुदामा देवी, पत्नी स्व0-छन्नू राजभर] निवासिनी-अवधपुरी टडियां चकवीही] थाना-सारनाथ] जिला-वाराणसी के पुत्र जियालाल को थाना सारनाथ व पुलिस चैकी पुरानापुल की पुलिस अकारण कई दिनों से रात 1%30 से 2%30 बजे के बीच आ कर पूछती है और गाली गलौज देती हैं। पीडि़ता का पुत्र का कोई आपराधिक इतिहास नही हैं और न ही किसी मुकदमा में वांछीत ही हैं। इसके बावजूद थाना इलाका सारनाथ की पुलिस व पुराना पुल पुलिस चैकी की पुलिस आये दिन देर रात में पीडि़ता के घर पर आकर पीडि़ता के पुत्र जियालाल को पुछती है व अपराधी प्रवृत्ति के व्यक्तियो व अन्य लोगों के बारे में पूछताछ करती हैं। जिससे पीडि़ता व पीडि़ता का परिवार काफी डरे व सहमें हुये हैं तथा पीडि़ता को आंशका है कि उसके पुत्र को किसी फर्जी मुकदमें में फंसा न दे। पीडि़ता के पुत्र की जान-माल की रक्षा व मानसिक रुप से प्रताडि़त किया जाता हैं] जिससे जॉच कर दोषियों के विरुद्ध जॉच कर कार्यवाही किया जाना आवश्यक हैं।
उक्त प्रकरण में दोषियों के विरुद्ध कानूनी कार्यवाही करने की कृपा करें।
संलग्नक - पीडिता के बयान का हलफनामा |
www.pvchr.asia
No comments:
Post a Comment