Monday, October 13, 2014

उत्तर प्रदेश के कासगंज जिले में पुलिस द्वारा सम्मानित परिवार के घर रात्रि में घुसकर महिलाओं और बुजुर्गो से बदसलूकी करने की शिकायत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय से करने पर भी कोइ कार्यवाही न किये जाने के सम्बन्ध में |

सेवा में,                                          13 अक्टूबर, 2014

श्रीमान अध्यक्ष महोदय,

राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग,

नई दिल्ली |

विषय : उत्तर प्रदेश के कासगंज जिले में पुलिस द्वारा सम्मानित परिवार के घर रात्रि में घुसकर महिलाओं और बुजुर्गो से बदसलूकी करने की शिकायत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय से करने पर भी कोइ कार्यवाही न किये जाने के सम्बन्ध में |

महोदय,

      आपका ध्यान इस ओर आकृष्ट कराना चाहता हूँ कि 11 अक्टूबर, 2014 को रात्रि करीब 9:30 जब्बार अहमद के घर गली ईदगाह कासगंज में 15 की संख्या में पुलिसवाले उनके घर का दरवाजा खटखटाया तब उनका पुत्र इमरान जो 12 वर्ष का है ने दरवाजा खोला | पुलिस वाले उसे धक्का देते हुए घर के अन्दर घुस गए और इधर उधर तलाशी लेने लगे | पूरे घर में खोजबीन करने लगे | उनका पूरा परिवार थोड़ी देर पहले ही एक शादी से लौटकर वापस आया था जिससे उनकी पत्नी अगले कमरे में अपने कपडे बदल रही थी | उनके पुत्र ने पुलिस वालो को उस कमरे में जाने से रोका तब पुलिस वालो ने उस बच्चे को मारा पीटा और धकेल कर गिरा दिया और उस कमरे में घुस गए जहाँ उनकी पत्नी कपडे बदल रही थी | उस महिला के साथ पुलिस वालो ने अभद्रता की व अश्लील टिप्पणिया की | जिससे वह बहुत बुरी तरह दर गयी और घबराकर घर से बाहर भागी जिससे आसपास के लोग इकट्ठे हो गए | उसी समय उनके पिता और भाई भी शादी से लौटकर वापस आये और घर पर पुलिस को देख कर पुलिसवालों से इसका कारण पूछा और घर की तलाशी का सर्च वारंट के बारे में पूछा तो पुलिस वालो ने कहा कि ज्यादा पूछताछ मत करो नहीं तो तुम्हे और तुम्हारे बेटे को ऐसे केस में फस दूंगा की पूरी जिन्दगी जेल में कटेगी |

      इस घटना से उनका पूरा परिवार बहुत डर गया और पूरी रात वो लोग सो नहीं सके | जब सुबह इसबात की शिकायत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय से की गयी तो उन्होंने कहा की इस घटना में मै कोइ भी कार्यवाही नहीं करूंगा और यदि इस बात को आगे बढाओगे तो इसका अंजाम बुरा होगा | इस बात को यही ख़त्म कर दो |

      अतः आपसे विनम्र निवेदन है की कृपया आप इस मामले को संज्ञान में लेते हुए उन दोषी पुलिसकर्मियों के खिलाफ FIR दर्ज कराते हुए न्यायोचित कार्यवाही की जाय |

 

भवदीय

डा0 लेनिन रघुवंशी

महासचिव

मानवाधिकार जननिगरानी समिति

सा 4/2 ए दौलतपुर, वाराणसी,

+91-9935599333

     

Email:  minority.pvchr@gmail.com

No comments:

Post a Comment