Thursday, April 14, 2016

उत्तर प्रदेश के वाराणसी जिले के जेल के अन्दर हुए घटना के सन्दर्भ में

सेवा में,                                 14 अप्रैल, 2016

श्रीमान अध्यक्ष महोदय,

राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग,

नई दिल्ली |

विषय : उत्तर प्रदेश के वाराणसी जिले के जेल के अन्दर हुए घटना के सन्दर्भ में |

महोदय,

      आपका ध्यान दैनिक समाचार पत्र "हिन्दुस्तान" की इस खबर "धरने पर बैठे बंदी, डीआईजी जेल समेत अन्य अधिकारी पहुँचे" और "दैनिक जागरण" के इस खबर "जिला कारागार में लगे पुलिस के कैमरे भी ख़राब" की ओर आकृष्ट कराना चाहता हूँ | जैसा कि पहले भी जेल में इस तरह की घटनाये आये दिन होना आम बात है लेकिन वाराणसी पुलिस ने इससे निपटने के लिए जेल के बाहर से लेकर अन्दर तक सीसीटीवी कैमरों का इंतजाम किया था पर उसके बाद भी इस तरह से घटना कैसे जेल के अन्दर घटित हो गयी | यह जाँच का विषय है |

      कृपया इस मामले को संज्ञान में लेते हुए इस घट्न की जाँच किसी निष्पक्ष एजेंसी से कराते हुए दोषियों के खिलाफ कानूनी कार्यवाही का आदेश देने की कृपा करे |

 

संलग्नक :

  1. दैनिक समाचार पत्र "हिन्दुस्तान" की खबर की प्रति |

  2. दैनिक समाचार "दैनिक जागरण" की खबर की प्रति |

 

भवदीय

डा0 लेनिन रघुवंशी

महासचिव

मानवाधिकार जननिगरानी समिति,

सा 4/2 ए दौलतपुर, वाराणसी

+91-9935599333   

Like us on facebookhttp://www.facebook.com/pvchr 


 

बिहार के सुपौल जिले में डायन होने के शंका में महिला को सरे आम नंगा कर पीटने और उसे जबरदस्ती मैला पिलाने के बावजूद पुलिस द्वारा कोइ कार्यवाही न किये जाने के सन्दर्भ में |

सेवा में,                                     14 अप्रैल, 2016

श्रीमान अध्यक्ष महोदय,

राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग,

नई दिल्ली |


विषय : बिहार के सुपौल जिले में डायन होने के शंका में महिला को सरे आम नंगा कर पीटने और उसे जबरदस्ती मैला पिलाने के बावजूद पुलिस द्वारा कोइ कार्यवाही न किये जाने के सन्दर्भ में |

महोदय,

      आपका ध्यान ऑनलाईन न्यूज भोपाल समाचार की इस खबर "बिहार में विधवा को नंगा करके पीटा, मैला पिलाया" की ओर आकृष्ट कराना चाहता हूँ | जिसमे प्रकाशित खबर के अनुसार बिहार के सुपौल जिले के किशनपुर थाना अन्तर्गत अंदौली पंचायत के बैद्यनाथपुर गाँव में दबंगों द्वारा एक महिला को सरेआम नंगा कर पीटा और उसे मैला पीने को मजबूर किया |

      कृपया इस मामले को संज्ञान में लेते हुए न्यायोचित कार्यवाही करते हुये दोषियों के खिलाफ कानूनी कार्यवाही करते हुए पीडिता को उचित मुआवजा दिलवाने की कृपा करे |

 

संलग्नक :

  1. http://www.bhopalsamachar.com/2016/04/blog-post_967.html

 

भवदीय

डा0 लेनिन रघुवंशी

महासचिव

मानवाधिकार जननिगरानी समिति

सा 4/2 ए दौलतपुर, वाराणसी

+91-9935599333

Like us on facebookhttp://www.facebook.com/pvchr 


 

बिहार में विधवा को नंगा करके पीटा, मैला पिलाया

Tuesday, April 12, 2016

 

नईदिल्ली। बिहार के सुपौल जिले में हैवानियत की हद पार करती एक घटना हुई। गांव के कुछ दबंगों ने एक महिला को सरेआम नंगा कर पीटा, फिर उसे मैला पीने के लिए मजबूर किया। इतने से भी जी न भरा तो उसे उसी अवस्था में फिर पीटने लगे और बेहोश हो जाने पर मरा समझ एक झाड़ी में ले जाकर फेंक दिया।

 

दिल को दहलाने वाली यह घटना सुपौल जिले के किशनपुर थाना अंतर्गत अंदौली पंचायत के बैद्यनाथपुर गांव की है। पीड़िता ने गांव के ही रामदेव यादव, राजदेव यादव, इकाबरी देवी, जयंती देवी, उमा शंकर यादव, शिव शंकर यादव आदि पर डायन बताकर बेरहमी से पिटाई करने, नग्न करने, मैला पिलाने और झाड़ी में फेंकने के आरोप लगाए हैं।

Monday, April 11, 2016

नियमताबाद में पुलिस द्वारा माननीय सर्वोच्च न्यायालय द्वारा जारी डी0के बसु गाईड लाइन का उल्लंघन करने के सन्दर्भ में

सेवा में,                                                               11 अप्रैल, 2016   

श्रीमान अध्यक्ष महोदय,

राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग,

नई दिल्ली |

विषय : नियमताबाद में पुलिस द्वारा माननीय सर्वोच्च न्यायालय द्वारा जारी डी0के बसु गाईड लाइन का उल्लंघन करने के सन्दर्भ में  |  

महोदय,

      आपका ध्यान दैनिक समाचार पत्र "जन्संदेश टाइम्स" में छपी खबर "दलित लडकी पाँच दिन से थाने में, ताक पर नियम"  की ओर आकृष्ट कराना चाहता हूँ |  जिसमे प्रकाशित खबर के अनुसार पुलिस ने नाबालिग लड़की को बरामद करने के पश्चात् 5 मार्च, 2016 से थाने में ही रखा है उसे न तो सी.डब्लू.सी. को सुचना दी है और न ही लडकी का मेडिकल ही करवाया है |

      अतः आपसे अनुरोध है कि कि कृपया इस खबर को संज्ञान में लेते हुए न्यायोचित कार्यवाही हेतु निर्देशित कर पीडित के परिवार को मुआवजा दिलाने की कृपा करे  साथ ही दोषी पुलिसकर्मियों के |

 

संलग्नक :

1.    दैनिक समाचार पत्र "जन्संदेश टाइम्स" की खबर की प्रति |

 

 

भवदीय

डा0 लेनिन रघुवंशी

महासचिव

मानवाधिकार जननिगरानी समिति

सा 4/2 ए दौलतपुर, वाराणसी

+91-9935599333


Saturday, April 9, 2016

Saturday, April 2, 2016

उत्तर प्रदेश के वाराणसी जिले के कपसेठी क्षेत्र में पुलिस द्वारा परिवार को बंधक बनाकर गैर कानूनी कार्य करने के सन्दर्भ में

सेवा में,                                                2 अप्रैल,   2016  

श्रीमान अध्यक्ष महोदय,

राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग,

नई दिल्ली |

विषय : उत्तर प्रदेश के वाराणसी जिले के कपसेठी क्षेत्र में पुलिस द्वारा परिवार को बंधक बनाकर गैर कानूनी कार्य करने के सन्दर्भ में |  

महोदय,

      आपका ध्यान दैनिक समाचार पत्र "अमर उजाला" में छपी खबर "घर में कैद कर बनवाई सड़क"  की ओर आकृष्ट कराना चाहता हूँ | उत्तर प्रदेश के वाराणसी जिले में पुलिस द्वारा एक परिवार को जबरदस्ती घर में बंधक बनाकर उसकी जमीन पर सडक बनवा दिया गया |  

      अतः आपसे अनुरोध है कि कि कृपया इस खबर को संज्ञान में लेते हुए न्यायोचित कार्यवाही हेतु निर्देशित कर पीडित के परिवार को मुआवजा दिलाने की कृपा करे  |

 

संलग्नक :

1.    दैनिक समाचार पत्र "अमर उजाला" की खबर की प्रति |

 

 

भवदीय

डा0 लेनिन रघुवंशी

महासचिव

मानवाधिकार जननिगरानी समिति

सा 4/2 ए दौलतपुर, वाराणसी

+91-9935599333