Thursday, April 14, 2016

उत्तर प्रदेश के वाराणसी जिले के जेल के अन्दर हुए घटना के सन्दर्भ में

सेवा में,                                 14 अप्रैल, 2016

श्रीमान अध्यक्ष महोदय,

राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग,

नई दिल्ली |

विषय : उत्तर प्रदेश के वाराणसी जिले के जेल के अन्दर हुए घटना के सन्दर्भ में |

महोदय,

      आपका ध्यान दैनिक समाचार पत्र "हिन्दुस्तान" की इस खबर "धरने पर बैठे बंदी, डीआईजी जेल समेत अन्य अधिकारी पहुँचे" और "दैनिक जागरण" के इस खबर "जिला कारागार में लगे पुलिस के कैमरे भी ख़राब" की ओर आकृष्ट कराना चाहता हूँ | जैसा कि पहले भी जेल में इस तरह की घटनाये आये दिन होना आम बात है लेकिन वाराणसी पुलिस ने इससे निपटने के लिए जेल के बाहर से लेकर अन्दर तक सीसीटीवी कैमरों का इंतजाम किया था पर उसके बाद भी इस तरह से घटना कैसे जेल के अन्दर घटित हो गयी | यह जाँच का विषय है |

      कृपया इस मामले को संज्ञान में लेते हुए इस घट्न की जाँच किसी निष्पक्ष एजेंसी से कराते हुए दोषियों के खिलाफ कानूनी कार्यवाही का आदेश देने की कृपा करे |

 

संलग्नक :

  1. दैनिक समाचार पत्र "हिन्दुस्तान" की खबर की प्रति |

  2. दैनिक समाचार "दैनिक जागरण" की खबर की प्रति |

 

भवदीय

डा0 लेनिन रघुवंशी

महासचिव

मानवाधिकार जननिगरानी समिति,

सा 4/2 ए दौलतपुर, वाराणसी

+91-9935599333   

Like us on facebookhttp://www.facebook.com/pvchr 


 

No comments:

Post a Comment