Thursday, April 26, 2018

उत्तर प्रदेश के वाराणसी जिले के दौलतपुर निवासी पीड़ित को बुरी तरह से मारपीट कर अधमरा किये जाने के बाद भी कैंट थाने की पुलिस द्वारा FIR दर्ज नहीं किये जाने के सन्दर्भ में

सेवा में,                                    26 अप्रैल, 2018

श्रीमान अध्यक्ष महोदय,

राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग,

नई दिल्ली |

विषय : उत्तर प्रदेश के वाराणसी जिले के दौलतपुर निवासी पीड़ित को बुरी तरह से मारपीट कर अधमरा किये जाने के बाद भी कैंट थाने की पुलिस द्वारा FIR दर्ज नहीं किये जाने के सन्दर्भ में |

महोदय,

      आपको यह अवगत कराना चाहता हूँ कि पीड़ित कणाद पुत्र श्री सुरेन्द्र नाथ सिंह, सा 4/2 ए दौलतपुर, वाराणसी की निवासी है | दिनांक 21 अप्रैल, 2018 को पीड़ित अपने मोहल्ले में ही राजेश्वर पटेल उर्फ़ राजेश पुत्र स्वर्गीय राजेन्द्र प्रसाद पटेल के मकान 1/173 ए-2, नई बस्ती पांडेयपुर, थाना कैंट, वाराणसी के यहाँ एक वैवाहिक कार्यक्रम में सम्मिलित होने गया था | लगभग 11:00 बजे रात को वहां पर कुर्सी पर बैठने की बात को लेकर पीड़ित का राजेश्वर पटेल से कुछ विवाद हो गया | जिसके पश्चात् पीड़ित वहां से निकाल कर अपने घर आने के लिए चल दिया स्टेज के पीछे लगे परदे से निकलकर पीड़ित अपने घर जाने को लेकिन रास्ते में ही राजेश्वर पटेल अपने तीन अन्य रिश्तेदारों के साथ पीड़ित के साथ पुनः गाली गलौज करने लगा जब पीड़ित ने उन्हें गाली देने से मना किया तो वो लोग पीड़ित को माँ बहन की गाली देते हुए पीड़ित को लात घुसो से मारने लगे और राजेश्वर पटेल ने वहां पडी ईंट से पीड़ित के सर पर कई वार किया जिससे पीड़ित के सर पर गहरी चोट लगी जिससे पीड़ित लहूलुहान हो गया वही जमीन पर गिर और अन्य लोग लात घूसों से पीड़ित के सीने और पेट में लगातार वार करते रहे जिससे पीड़ित जोर जोर से चिल्लाने लगा जिससे आस पास के अन्य लोग किसी तरह पीड़ित की जान बचाई तभी पीड़ित ने अपने मोबाईल नम्बर 8543856574 से 100 नम्बर पर इस घटना की सूचना दिया था | इसके बाद भी आरोपी पीड़ित को जान से मारने की धमकी देते रहे और हमला करने का प्रयास करते रहे |   

      इसके पश्चात् पीड़ित का इलाज कराया गया जिसमे पता चला कि पीड़ित के सर माँ बहुत गहरे घाव थे जिसकी वजह से पीड़ित के सर में लगभग 12-13 टाँके लगे है | सर में गहरी चोट के कारण पीड़ित दो दिन तक कुछ भी बोल नहीं पा रहा था | पीड़ित का अभी भी इलाज चल रहा है |

      पीड़ित ने इस घटना की सूचना 100 नम्बर पर उसी समय डी गयी थी और लिखित तहरीर 24 अप्रैल, 2018 को दी थी | परन्तु पुलिस ने आज तक पीड़ित का मुकदमा दर्ज नहीं किया | तब पीड़िटी ने उसी दिन रजिस्टर्ड डाक से थाना प्रभारी कैंट और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक वाराणसी महोदय को पत्र भेजा |  

      अतः आपसे विनम्र निवेदन है कि कृपया इस गंभीर मामले को संज्ञान में लेते हुए जान लेवा हमला करने वाले आरोपियों के खिलाफ मुकदमा लिखकर उनकी गिरफ्तारी अविलम्ब कराने की कृपा करे |

संलग्नक :

1.      पीड़ित द्वारा 24 अप्रैल, 2018 को थानाप्रभारी कैंट महोदय को भेजे गए रजिस्टर्ड डाक की प्रति |

2.      पीड़ित द्वारा 24 अप्रैल, 2018 को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय को भेजे गए रजिस्टर्ड डाक की प्रति |

3.      पीड़ित का मेडिकल रिपोर्ट की प्रति |

 

भवदीय

 

डा0 लेनिन रघुवंशी

सीईओ

मानवाधिकार जननिगरानी समिति

सा 4/2 ए दौलतपुर, वाराणसी

+91-9935599333


No comments:

Post a Comment