Friday, December 31, 2021

गर्भवती महिलाओं को आयरन और कैल्शियम टेबलेट्स नियमित नही मिलने, किशोरियों व् बच्चों को भी आयरन गोली व् सिरप नियमित नही मिलनेके सन्दर्भ में

 From: JMN PVCHR <jmn.pvchr@gmail.com>

Date: Fri, Nov 26, 2021 at 12:19 PM
Subject: वाराणसी जिले मेंगर्भवती महिलाओं को आयरन और कैल्शियम टेबलेट्स नियमित नही मिलने, किशोरियों व् बच्चों को भी आयरन गोली व् सिरप नियमित नही मिलनेके सन्दर्भ में |
To: <cr.nhrc@nic.in>


सेवा में 
अध्यक्ष महोदय 
राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग 
नई दिल्ली

विषय – वाराणसी जिले मेंगर्भवती महिलाओं को आयरन और कैल्शियम टेबलेट्स नियमित नही मिलने, किशोरियों व् बच्चों को भी आयरन गोली व् सिरप नियमित नही मिलनेके सन्दर्भ में |

महोदय,

जनमित्र न्यास/मानवाधिकार जननिगरानी समिति द्वारा वाराणसी जिले के बडागांव, हरहुआ, पिंडरा, अराजीलाईन एवं बजरडीहा (मुस्लिम बाहुल्य क्षेत्र) में मातृत्व शिशु एवं बाल स्वास्थ्य में मुद्दे पर जागरूकता बढ़ाने के साथ - साथ वंचित समुदाय का शासन द्वारा संचालित योजनाओं में पहुंच बनाने का कार्य किया जाता है |

विदित हो कि, समिति अपने मातृत्व शिशु एवं बाल स्वास्थ्य के मुद्ददे पर जमीनी स्तर पर कार्य करने के दौरान यह अनुभव मिला कि, से मार्च 2021 से गर्भवती महिलाओं को आयरन एवं कैल्शियम की गोली, किशोरियोंकोआयरन की गोली एवं बच्चों को आयरन सिरप नियमित नही मिल पा रहा है | जबकि कोविड के दूसरी लहर के बाद से वंचित समुदाय जंहा आर्थिक तंगी के कारण परिवार भरण पोषण न्यूनतम साधनों में करने को विवश है,परिवार के सदस्यों का स्वास्थ्य एवं पोषण स्तर बहुत ही खराब हो गया है | ऐसे में उन्हें इस प्रकार के सप्लीमेंट्स की अत्यधिक आवश्यकता है जिससे कि, उनके शरीर में आवश्यकसूक्ष्म पोषक तत्वों की पूर्ति किया जा सके एवं गर्भस्थ शिशु का विकास हो सके |

ऐसे में गर्भवती महिलाओं को आयरन और कैल्शियम की गोली समय से नही मिलने, कम संख्या में मिलने की शिकायत है कई गर्भवती महिला का जिनका प्रसवआज के समय हो गया है किन्तु, उन्हें आयरन और कैल्शियम की गोलीनही मिल पाया है, ऐसे में गर्भस्थ  शिशु एवं गर्भवती महिला को अति आवश्यक सूक्ष्म पोषक तत्वों के अभाव में शिशु को जन्म देना पड़ रहा है |

महोदय, अपने लक्षित कार्यक्षेत्र में मार्च से अब तक की गर्भवती महिलाओं जिनकी कुल संख्या 170  है (कुल गर्भवती 170

पहली तिमाही की गर्भवती दूसरी तिमाही की 77 गर्भवती तीसरी तिमाही के 84 गर्भवती ) जिनमें से मात्र 69 महिलाओं को ही आयरन की गोली मिल पाया वंही, 101 महिलाओं को आयरन की गोली नही मिल पाया |

इसी प्रकार कुल 170 महिलाओं में मात्र 46 महिलाओं को कैल्शियम की गोली मिला शेष 124 महिलाओं को कैल्शियम गोली नही मिल पाया |

जिन महिलाओं को आयरन की गोली प्राप्त हुआ है उन्हें भी नियमानुसार 180 गोली नही मिला है, मात्र 5 महिलाओं को 100 से 130 गोली प्राप्त हुआ है वंही 35 महिलाओं को मात्र 20 गोली ही मिल पाया है |

इसी प्रकार यदि कैल्शियम की गोली की स्थिति देखें तो वह भी बहुत ही चिंताजनक स्थिति में है, मात्र 17 महिलाओं को केवल 20- 20 गोली ही मिल पाया है |

स्वस्थ्य शिशु के जन्म एवं सुरक्षित प्रसव के लिए बेहद आवश्यक सूक्ष्म पोषक तत्वों के अभाव में शिशुओं एवं बच्चो में विभिन्न प्रकार की विकलांगता व् जन्मजात विकृति, कुपोषण, माताओं के स्वास्थ्य में चुनौती आदि गम्भीर परिणाम आ सकतें हैं, अत: हमारा विनम्र निवेदन है कि, उपरोक्त समस्या को संज्ञान में लेकर अविलम्ब उचित कार्यवाही एवं विभागीय दिशा निर्देशन किया जाएजिससे सुरक्षित मातृत्व एवं स्वस्थ्य शिशुओं का जन्म हो और वे कुपोषण मुक्त हों |

 

संलग्नक – 170 महिलाओं की सूची (जिन्हें कम मात्रा में आयरनव् कैल्शियम की गोली मिला और जिन्हें गोली नही मिला)

              संक्षिप्त संख्यात्मक रिपोर्ट

 

श्रुति नागवंशी

मैनेजिंग ट्रस्टी

जनमित्र न्यास/मानवाधिकार जननिगरानी समिति 


--
SHRUTI NAGVANSHI
Convenor- Voice of People (VOP)
 Managing Trustee- PVCHR 
PEOPLES VIGILANCE COMMITTEE ON HUMAN RIGHTS (PVCHR)
SA 4/2A DAULATPUR,VARANASI-221002 (Uttar Pradesh) INDIA..
Phone: 0542-2586688 .
Mobile: +91 - 9935599330
Please Visit -
www.childhood-pvchr.blogspot.com
www.facebook.com/childrenvoice.india
www.pvchr.asia
www.pvchr.net

No comments:

Post a Comment