सेवा में, 18 फरवरी 2024
श्रीमान अध्यक्ष महोदय,
राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग,
नई दिल्ली|
विषय- आन लाईन न्यूज ‘’दैनिक भास्कर’’ में प्रकाशित भास्कर ‘’चाईबासा में डायन बताकर परिवार के 4 लोगों की हत्या:हाथ-पैर बांधकर पीटा, फिर काट डाला; सुसाइड बताने के लिए रेलवे ट्रैक पर फेंका’’ के सम्बन्ध में
महोदय,
मै आपका ध्यान आन लाईन न्यूज ‘’दैनिक भास्कर’’ में प्रकाशित भास्कर ‘’चाईबासा में डायन बताकर परिवार के 4 लोगों की हत्या:हाथ-पैर बांधकर पीटा, फिर काट डाला; सुसाइड बताने के लिए रेलवे ट्रैक पर फेंका’’की ओर आकर्षित कराना चाहूँगा| जिनका लिंक संलग्नक है- https://www.bhaskar.com/local/jharkhand/chaibasa/jagannathpur/news/murder-of-parents-and-two-innocent-children-by-calling-them-witches-132602759.html?_branch_match_id=1287632826897233964&utm_campaign=132602759&utm_medium=sharing&_branch_referrer=H4sIAAAAAAAAA8soKSkottLXT0nMzMvM1k3Sy8zT
विदित हो कि हाटगम्हरिया थाना क्षेत्र के नुरदा गांव के तुंगबासा बस्ती में डायन बताकर आदिवासी परिवार के चार लोगों की नृशंस हत्या कर दी गई। मृतकों में माता-पिता, तीन साल की बच्ची और आठ महीने का बच्चा शामिल है। हत्या के बाद सभी शवों को रेल पटरी पर फेंक दिया गया।
शनिवार सुबह चक्रधरपुर रेल मंडल के केंदपोसी-तालाबुरू के बीच चारों क्षत-विक्षत शव बरामद हुए। महिला और दो बच्चों के शव पोल संख्या 343/13-13 ए की बीच मिले। वहीं पुरुष का सिरकटा शव दो किलोमीटर दूर पोल संख्या 340/23 और सिर पोल संख्या 340/22 के बीच मिला।
अत: महोदय से विनम्र निवेदन है कि उपरोक्त गम्भीर मामले को संज्ञान में लेकर निष्पक्ष जाँच करते हुए आरोपियों के खिलाफ गम्भीर धाराओ में मुकदमा पंजीकृत करे| जिससे पीड़ित परिवार को न्याय और मुआवजा मिल सके|
भवदीय
(लेनिन रघुवंशी)
(संयोजक)
No comments:
Post a Comment