Monday, February 19, 2024

आन लाईन न्यूज “अमर उजाला’’ में प्रकाशित खबर Hathras News: हाईटेंशन लाइन की चपेट में आया ट्रैक्टर, करंट से हुई चालक की मौत के सम्बन्ध में |

सेवा में,
     श्रीमान अध्यक्ष महोदय,
     राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग,
     नई दिल्ली|

विषय- आन लाईन न्यूज “अमर उजाला’’ में प्रकाशित खबर Hathras News: हाईटेंशन लाइन की चपेट में आया ट्रैक्टर, करंट से हुई चालक की मौत के सम्बन्ध में |
महोदय,
मै आपका ध्यान आन लाईन न्यूज “अमर उजाला’’ में प्रकाशित खबर Hathras News: हाईटेंशन लाइन की चपेट में आया ट्रैक्टर, करंट से हुई चालक की मौत की ओर आकृष्ट कराना चाहूँगा| जिनका लिंक संलग्नक है:-
https://www.amarujala.com/uttar-pradesh/hathras/tractor-driver-dies-after-being-electric-current-in-tractor-from-high-tension-line-2024-02-17

किसान ट्रैक्टर लेकर खेत की ओ जा रहा था। घर के नजदीक झूलती हुई हाईटेंशन लाइन की चपेट में ट्रैक्टर आ गया। करंट से ट्रैक्टर चालक गंभीर रूप से झुलस गया। ग्रामीणों ने उन्हें करंट मुक्त कराया। घायल हालत में उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाने लगे। रास्ते में ही उन्होंने दम तोड़ दिया।
हाथरस जनपद में कोतवाली मुरसान क्षेत्र के खुटीपुरी जाटान में 17 फरवरी की दोपहर को ट्रैक्टर लेकर जा रहे किसान की हाईटेंशन लाइन की चपेट में आने से मौत हो गई। मुरसान कोतवाली पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। 
गांव खुटीपुरी जाटान निवासी 42 वर्षीय वीरी सिंह पुत्र किशोरी लाल दोपहर को ट्रैक्टर लेकर खेत की ओ जा रहे थे। घर के नजदीक झूलती हुई हाईटेंशन लाइन की चपेट में ट्रैक्टर आ गया। करंट से ट्रैक्टर चालक वीरी सिंह गंभीर रूप से झुलस गए। मंजर देख ग्रामीणों ने सूझबूझ से उन्हें करंट मुक्त कराया। घायल हालत में उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाने लगे। रास्ते में उन्होंने दम तोड़ दिया। जानकारी होने पर कोतवाली पुलिस भी मौके आ गई। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
अत: महोदय से विनम्र निवेदन है कि उपरोक्त गम्भीर मामले को संज्ञान में लेकर निष्पक्ष जाँच करे| जिससे मृतक के परिवार को न्याय और उचित मुआवजा मिल सके|

भवदीय 


(लेनिन रघुवंशी)
  संयोजक

No comments:

Post a Comment