सेवा में, 5 नवम्बर, 2014
श्रीमान अध्यक्ष महोदय,
राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग,
नई दिल्ली |
विषय : उत्तर प्रदेश के वाराणसी जिले मानवाधिकार कार्यकर्ता सोमारू पटेल को जान से मारने की धमकी देने के सम्बन्ध में |
महोदय,
आपको यह अवगत कराना है कि सोमारू पटेल ग्राम-घमहापुर, पोस्ट-लोहता, थाना-लोहता, ब्लाक-अराजीलाइन, जिला वाराणसी के निवासी है | सोमारू पटेल पिछले 8 वर्षो से मानवाधिकार जननिगरानी समिति से जुड़कर मानवाधिकार व बालाधिकार हनन के मुद्दे पर कार्य कर रहे है | परमंदापुर गाँव की कक्षा 10 में पढ़ने वाली नाबालिग बालिका याश्मिन पुत्री मुन्ना हाशमी व नन्दनी पुत्री राम केवल को पिछले कई दिनों से उसी गाँव के रहनेवाले रमजान पुत्र आज़म व उसके साथ के अन्य कुछ लडके उसे स्कूल जाते समय छेड़ा करते थे जिसका विरोध उन लड़कियों ने किया तो रमजान और उसके दोस्त याश्मिन के मोबाईल पर लगातार गंदे-गंदे मैसेज भेजने लगे और फोन पर धमकी देने लगे की अगर वो उससे प्यार नहीं करेगी तो याश्मिन और नन्दनी के ऊपर तेजाब फेक कर उन्हें जान से मार देंगे | जब 3 नवम्बर, 2014 को इसकी शिकायत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक वाराणसी महोदय से इन लडकियों द्वारा किया गया तब उन लड़कियों के साथ मानवाधिकार कार्यकर्ता सोमारू पटेल भी थे |
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने उन लोगो को थाने जाने को कहा और थानाध्यक्ष से टेलीफोन पर बात चीत भी की | जब सोमारू पटेल उन दोनों लड़कियों और उनके अभिभावक को लेकर जंसा थाने पहुचे तो वहाँ पर FIR दर्ज हुई लेकिन वही थाने पर ही अभियुक्त के रिश्तेदार द्वारा उन लडकियों पर तहरीर न देने हेतु दबाव बनाने लगे जब सोमारू ने उन्हें ऐसा करने से रोका तो उन लोगो ने सोमारू को देख लेने की धमकी दी | किसी तरह FIR दर्ज हो गयी और पुलिस ने अभियुक्त रमजान को गिरफ्तार कर लिया |
इअसके बाद अभियुक्त के रिश्तेदारों द्वारा लगातार गाँव में यह कहकर धमकी दी जा रही है की सोमारू को हमलोग खोज रहे है और उसे जान से मार देंगे क्योकि यह सब उसी के कारण हुआ है |
अतः आपसे अनुरोध है कि कृपया मामले की संगीनता को देखते हुए त्वरित कार्यवाही हेतु समक्ष अधिकारियों को निर्देशित करने की कृपा करे जिससे मानवाधिकार कार्यकर्ता के जान माल की सुरक्षा हो सके और वह भयमुक्त होकर अपना कार्य कर सके |
भवदीय
डा0 लेनिन रघुवंशी
महासचिव
मानवाधिकार जननिगरानी समिति
सा 4/2 ए दौलतपुर, वाराणसी
+91-9935599333
Website: www.pvchr.asia
Blog: www.pvchr.net, www.testimonialtherapy.org
No comments:
Post a Comment