Monday, October 31, 2011

मध्य प्रदेश के रीवा जिले के दो ब्लाक मे 64 माह मे 20,000 से अधिक शिशुओ की मौत तथा गावो मे कुपोषण के बढते खतरे एवम प्रशासन की उदासिनता के समबन्ध में।



---------- Forwarded message ----------
From: PVCHR MINORITY <minority.pvchr@gmail.com>
Date: 2011/10/22
Subject: मध्य प्रदेश के रीवा जिले के दो ब्लाक मे 64 माह मे 20,000 से अधिक शिशुओ की मौत तथा गावो मे कुपोषण के बढते खतरे एवम प्रशासन की उदासिनता के समबन्ध में।
To: jrlawnhrc@hub.nic.in
Cc: akpnhrc@yahoo.com


सेवा मे,                                        22 अक्टुबर 2011

      अध्यक्ष,

राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग

   नई दिल्ली

विषय:- मध्य प्रदेश के रीवा जिले के दो ब्लाक मे 64 माह मे 20,000 से अधिक शिशुओ की मौत तथा गावो मे कुपोषण के बढते खतरे एवम प्रशासन की उदासिनता के समबन्ध में

महोदय,

       मै, आपका ध्यान 22 अक्टुबर  2011 के पायनियर  की खबर  'Malnourishment claimed 11 children each day in Rewa' पर आकृष्ट करना चाहता हुँ।[i]   http://www.dailypioneer.com/state-editions/bhopal/15073-malnourishment-claimed-11-children-each-day-in-rewa.html  

    लेख है कि, मध्य प्रदेश राज्य के रीवा जिले मे राईट टो फूड कम्पैन के हुए अध्य्यन मे पाया गया है कि 38.09 % शिशु कुपोषित है और उनमे 50% अभी गम्भीर रूप से खतरे मे है । राज्य एवम जिला प्रशासन पीडितो तक सुबिधाओ को पहुचाने मे उदासिन तो है हि साथ ही शिशुओ की मौत के आकडो मे गलत सुचना दी जा रही है।  

          महोदय, इस सम्बंध में निवेदन/मांग है ग्रामीण परिवारो को अतिशीध्र सहायता उपलब्ध करायी जाय, पीडितो को मुआवजा तथा सरकारी योजनाओ से जोडा जाय तथा मामले की स्वतंत्र जांव्ह की जाय ।कृपया , अतिशीध्र आवश्यक कार्यवाही करने का कष्ट करे जिससे कुपोषण के कगार पर खडे शिशुओ की रक्षा हो सके ।  

भवदीय

डा लेनिन

(महा सचिव)

मानवाधिकार जन निगरानि समिति

एस.ए. 4 /2 ए,दौलतपुर,वाराणसी
   मोबा.न0:+91-9935599333

pvchr.india@gmail.com

www.pvchr.org

www.pvchr.net

 




No comments:

Post a Comment