Monday, October 31, 2011

मेरठ पुलिस के तालिबानी कृत्य, युवक एवम युवती की सार्वजनिक बेईज्ती करने के सम्बन्ध मे



---------- Forwarded message ----------
From: PVCHR MINORITY <minority.pvchr@gmail.com>
Date: 2011/10/29
Subject: मेरठ पुलिस के तालिबानी कृत्य, युवक एवम युवती की सार्वजनिक बेईज्ती करने के सम्बन्ध मे
To: jrlawnhrc@hub.nic.in
Cc: akpnhrc@yahoo.com


सेवा मे,                                                      29 अक्टुबर 2011

      अध्यक्ष,

राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग

   नई दिल्ली

विषय:- मेरठ पुलिस के तालिबानी कृत्य, युवक एवम युवती की सार्वजनिक बेईज्ती करने के सम्बन्ध में

महोदय,

             मै, आपका ध्यान 28 अक्टुबर 2011 के दैनिक जागरण  की खबर   ' झुठ पर झुठ फिर भी पकडे गये' पर आकृष्ट करना चाहता हुँ [i] http://in.jagran.yahoo.com/news/local/uttarpradesh/4_1_8409336.html

              लेख है कि 27 अक्टुबर 2011 को उत्तर प्रदेश के मेरठ के टीपी नगर पुलिस ने शाम को माँल मे घुमने आये युवक और युवती की सरेआम बेईज्ती की। लेख है कि युवक और युवती की जल्द ही शादी होने वाली है और वो घुमने के लिये दिल्ली रोड के इक माल पर खडे थे । टीपी नगर एस ओ भरत सिंह सोलंकी के अनुसार लडकी के कम और आपत्तीजनक कपडे पहनने के कारण पुछताछ की । जाहिर है इक सार्वजनिक स्थान पर इस तरह की पुछताछ करने पर दोनो घबरा गये । लोगो की भीड के सामने ही पुलिस ने दोनो लताडते हुए लडके की बाईक सीज कर दी । दोनो युगल पैदल ही घर गये ।  पुलिस के इस कृत्य से उनके सम्मान को ठेस पहुची है.   

               महोदय, इस सम्बंध में निवेदन/मांग है कि एस ओ टीपी नगर भरत सिन्ह सोलंकी का यह कार्य अतय्ंत ही निन्दनीय एवम गैर सम्वेधानिक है । पुलिस द्दारा सार्वजनिक स्थल पर जांच के नाम पर की गयी तालिबानी कृत्य के लिये एस ओ को निलम्बित किया जाय तथा युगल को एस ओ के वेतन से मुआवजा दिया जाय । कृपया, अतिशीध्र आवश्यक कार्यवाही करने का कष्ट करे जिससे पुलिस के तालिबानीकरण पर रोक लगे ।  

 

डा0 लेनिन

(महा सचिव)

मानवाधिकार जन निगरानि समिति

एस.ए. 4 /2 ए,दौलतपुर,वाराणसी
   मोबा.न0:+91-9935599333

pvchr.india@gmail.com

www.pvchr.org

www.pvchr.net

 

 

 




No comments:

Post a Comment