Wednesday, October 12, 2011

पुलिस फायरिंग मे चार किसानो की मौत के समबन्ध में

---------- Forwarded message ----------
From: Mreetyunjay Rai <mreetyunjay@gmail.com>
Date: 2011/10/13
Subject: पुलिस फायरिंग मे चार किसानो की मौत के समबन्ध में
To: jrlawnhrc@hub.nic.in
Cc: akpnhrc@yahoo.com



सेवा मे,                                        13 अक्टुबर 2011

      अध्यक्ष,

राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग

   नई दिल्ली,

विषय:- आसाम के दरंग जिले मे पुलिस फायरिंग मे चार किसानो की मौत के समबन्ध में

महोदय,

       मै, आपका ध्यान 11 अक्टुबर 2011 के हिन्दुस्तान टाईम्स की खबर  ' Four Assam Formers killed in Police Firing ' पर आकृष्ट करना चाहता हुँ। (अखबार की कतरन संलग्न )    

    लेख है कि, असम राज्य के दरंग जिले मे पुलिस की फायरिंग मे चार किसानो की मौत हो गयी है । ये 500 किसान जिसमे ज्यादातर मुस्लमान है, जुट की खेती करते है और वो अपने फसल की कम कीमतो को लेकर बिरोध कर रहे थे किसानो कीमांग थी कि सरकार जुट का न्युनतम मुल्य निर्धारित करे और फसलो की खरीद सुनिश्चित करे

          महोदय, इस सम्बंध में निवेदन/मांग है कि घटना की मजिस्ट्रेटियल जांच की जाय,मृतक किसानो के परिवार वालो रुपये 5 लाख मुआवजा दिया जाय,किसानो द्दारा पैदा की गयी प्रत्येक फसल का न्युनतम मुल्य निर्धारित किया जाय, ब्यापारियो द्दारा फसल नही खरीदे जाने की स्थिति मे सरकार फसलो की खरीद सुनिश्चित करे तथा किसानो की मौत के लिये जिम्मेदार अधिकारियो को तत्काल बर्खास्त किया जाय ।कृपया अतिशीध्र आवश्यक कार्यवाही करने का कष्ट करे ।  

भवदीय

डा लेनिन

(महा सचिव)

मानवाधिकार जन निगरानि समिति

एस.ए. 4 /2 ए,दौलतपुर,वाराणसी
   मोबा.न0:+91-9935599333








पुलिस फायरिंग मे चार किसानो की मौत के समबन्ध में

No comments:

Post a Comment