Wednesday, March 11, 2015

अति महत्वपूर्ण : झारखण्ड के डोमचांच के जिवोरायडीह के बिरहोर टोले में इलाज के अभाव के चलते कई लोगो की मौत होने और बस्ती में कई बच्चो के कुपोषित होने के बावजूद कोइ स्वास्थ्य सुविधा न मिलने व मृतकों के परिजनों को मुआवजा देने के सन्दर्भ

सेवा में,                     11 मार्च, 2015

श्रीमान अध्यक्ष महोदय,

राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग,

नई दिल्ली |


विषय : झारखण्ड के डोमचांच के जिवोरायडीह के बिरहोर टोले में इलाज के अभाव के चलते कई लोगो की मौत होने और बस्ती में कई बच्चो के कुपोषित होने के बावजूद कोइ स्वास्थ्य सुविधा न मिलने व मृतकों के परिजनों को मुआवजा देने के सन्दर्भ |


महोदय,

     आप का ध्यान 9 मार्च, 2015 को दैनिक अख़बार "हिन्दुस्तान" के इस खबर "इलाज के अभाव में एक की मौत" की ओर आकृष्ट कराना चाहता हूँ | कृपया इसे संज्ञान में लेते हुए बिरहोर टोले में अविलम्ब स्वस्थ कैम्प लगवाया जाय और इस रहस्यमय बीमारी की जाँच करवा कर उन्हें उचित व नि:शुल्क स्वास्थ्य सेवाए प्रदान की जाय | साथ ही मृतकों के परिजनों को उचित मुआवजा दिया जाय | इसके साथ ही काम में लापरवाही बरतने वाले के खिलाफ कार्यवाही की जाय |

 

संलग्नक :

1.     विभिन्न अखबार में प्रकाशित खबर की प्रति |

 

भवदीय

डा0 लेनिन रघुवंशी

महासचिव

मानवाधिकार जननिगरानी समिति,

सा 4/2 ए दौलतपुर, वाराणसी

+91-9935599333

 

 

 

No comments:

Post a Comment