Wednesday, November 23, 2011

दलित बस्ती - भीमछाया के 1000 धरो को गिराने एवम आवास तथा भूमि के लिये घरनारत लोगो पर लाठीचार्ज व महाराष्ट्रा सरकार द्दारा कोई कार्यवाही नही करने के सम्बन्ध में।



---------- Forwarded message ----------
From: Mreetyunjay Rai <mreetyunjay@gmail.com>
Date: 2011/11/23
Subject: दलित बस्ती - भीमछाया के 1000 धरो को गिराने एवम आवास तथा भूमि के लिये घरनारत लोगो पर लाठीचार्ज व महाराष्ट्रा सरकार द्दारा कोई कार्यवाही नही करने के सम्बन्ध में।
To: jrlawnhrc@hub.nic.in
Cc: akpnhrc@yahoo.com


सेवा मे,                                                 23 नवम्बर 2011

      अध्यक्ष,

राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग

   नई दिल्ली

विषय:- मुंबई मे दलित बस्ती - भीमछाया स्लम के 1000 धरो को गिराने एवम आवास तथा भूमि के लिये घरनारत लोगो पर लाठीचार्ज व महाराष्ट्रा सरकार द्दारा कोई कार्यवाही नही करने के सम्बन्ध में

अभिनन्दन !!!

महोदय,

       मै, आपका ध्यान 23 नवम्बर 2011 के न्युज फस्ट की खबर 'Bulldozed and Homeless: Residents continue their dharna in Mumbai ' पर आकृष्ट करना चाहता हुँ.[i]http://www.newzfirst.com/web/guest/full-story/-/asset_publisher/Qd8l/content/bulldozed-and-homeless:-residents-continue-their-dharna-in-mumbai?redirect=/web/guest/home

       लेख है कि, महाराष्ट्र की राजधानी मुम्बई के भिखरोलि पुर्व मे 1995 से बसे स्थायी स्लम भीमछाया के 1000 घरो को महाराष्ट्र सरकार ने स्लम के सम्वैधानिक नियमो के खिलाफ 10 दिन के नोटिस पर गिरा दिया। यन्हा 1995 मे बसे लोगो को राज्य सरकार ने सन 2000 राशन कार्ड,परिचय पत्र,वोटर कार्ड आदि भी जारी किये थे । परंतु 5 नवम्बर 2011 को जारी नोटिस मे यन्हा के लोगो को 16 नवम्बर 2011 तक जगह खाली करने का आदेश जारी कर दिया गया । लोगो ने राजीव गाँधी आवास योजना के अंतर्गत आवास देने की मांग की परंतु प्रशासन ने उन्हे कोई भी सहायता उपलब्ध कराने की जगह उनके मकानो पर बुलडोजर चला दिया । पिछले 6 दिनो से उनके द्दारा जारी शांतिपुर्ण धरने पर पुलिस ने लाठी चार्ज किया जिसमे बच्चो,महिलाओ तथा पुरुषो को गम्भीर चोटे आयी है,कुछ के हाथ भी टुट गये है तथा कई लोग हिरासत मे है । हजारो लोग न्याय की उम्मीद मे ठंड के मौसम मे खुले आसमान मे प्रतिक्षारत है

          महोदय, इस सम्बंध में निवेदन/मांग है बच्चे,महिलाये और बुजुर्गो के पुनर्वास की ब्यवस्था के वगैर 10 दिन की नोटिस पर जगह खाली कराना, सरकार द्दारा की गयी कार्यवाही गैर सम्वैधानिक है,कृप्या मामले कीस्वतंत्र जांच की जाय तथा भीमछाया के निवासियो को राजीव गान्धी आवास योजना के अंतर्गत या अन्य योजनाओ के अंतर्गत आवास उपलब्ध कराया जाय तथा उन्हे मुआवजा दिया जाय । लाठी चार्ज के लिये जिम्मेदार पुलिस कर्मियो पर कार्यवाही की । कृपया, अतिशीध्र आवश्यक कार्यवाही करने का कष्ट करे, जिससे  पीडितो को शीध्र राहत मिल सके ।  

 

डा लेनिन

(महा सचिव)

मानवाधिकार जन निगरानि समिति

एस.ए. 4 /2 ए,दौलतपुर,वाराणसी

  मोबा.न0:+91-9935599333

pvchr.india@gmail.com

www.pvchr.org

www.pvchr.net

 

 





--

No comments:

Post a Comment