Saturday, November 5, 2011

प0 बंगाल मे सरकारी अस्पताल के कर्मचारियो की लापरवाही से नवजात शिशु की मौत के सम्बन्ध में



---------- Forwarded message ----------
From: PVCHR MINORITY <minority.pvchr@gmail.com>
Date: 2011/11/5
Subject: प0 बंगाल मे सरकारी अस्पताल के कर्मचारियो की लापरवाही से नवजात शिशु की मौत के सम्बन्ध में
To: jrlawnhrc@hub.nic.in
Cc: akpnhrc@yahoo.com


सेवा मे,                                                   5 नवम्बर 2011

      अध्यक्ष,

राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग

   नई दिल्ली

विषय:- प0 बंगाल मे सरकारी अस्पताल के कर्मचारियो की लापरवाही से नवजात शिशु की मौत के सम्बन्ध में

महोदय,

       मै, आपका ध्यान 3 नवम्बर 2011 के टाईम्स आफ इंडिया की खबर ' newborn washed with acid in WB hospital , dies(अखबार की कतरन संलग्न )  एवम   लिंक - http://www.ndtv.com/video/player/news/bengal-hospital-uses-acid-instead-of-antiseptic-baby-dead/215139 पर आकृष्ट करना चाहता हुँ ।

       लेख है कि प0 बंगाल के मुर्शिदाबाद जिले के लालबाग सरकारी अस्पताल मे चिकित्सकीय कर्मीयो की लापरवाही से इक नवजात शिशु की मौत हो गयी जबकि जन्म देने वाली माँ शिखा बीबी धायल हो गयी है । चिकित्सकीय कर्मीयो ने लापरवाही से शिशु व महिला को एंटीसेप्टिक की जगह जख्मो मर एसिड लगा दिया । मामले को दबाने के लिये कहा कि बच्चा मरा हुआ पैदा हुआ है । शिखा बीबी के अनुसार उन्होने बच्चे को पैदा होने के बाद रोते हुए सुना था। महिला के पैर व अन्य भागो पर भी एसिड से जलने के जख्म है । शिखा के देवर अशरफ शेख के अनुसार उन्हे डाक्टर ने बताया था कि बच्चे को आक्सीजन दिया जा रहा है, बाद मे कहा कि मरा हुआ पैदा हुआ था । उनकी मौत का मुख्य कारण सरकारी अस्पताल मे चिकित्सकीय लापरवाही है ।        

          महोदय, इस सम्बंध में निवेदन/मांग है कि घटना की स्वत्ंत्र जांच की जाय, शिखा बीबी के बच्चे की मौत के जिम्मेदार अस्पताल कर्मीयो पर कानूनी कार्यवाही, शिखा बीबी का मुफ्त ईलाज तथा  उनके परिवार वालो को मुआवजा दिया जाय। कृपया,अतिशीध्र आवश्यक कार्यवाही करने का कष्ट करे ।

 

भवदीय

 

डा लेनिन

(महा सचिव)

मानवाधिकार जन निगरानि समिति

एस.ए. 4 /2 ए,दौलतपुर,वाराणसी
  मोबा.न0:+91-9935599333

pvchr.india@gmail.com

www.pvchr.org

www.pvchr.net

 

 




No comments:

Post a Comment