Saturday, November 5, 2011

माननीय उच्च न्यायलय इलाहाबाद के आदेश की अवहेलना तथा महजबीन के सम्भावित आनर कीलिंग के समबन्ध मे .



---------- Forwarded message ----------
From: PVCHR MINORITY <minority.pvchr@gmail.com>
Date: 2011/11/2
Subject: माननीय उच्च न्यायलय इलाहाबाद के आदेश की अवहेलना तथा महजबीन के सम्भावित आनर कीलिंग के समबन्ध मे .
To: jrlawnhrc@hub.nic.in
Cc: akpnhrc@yahoo.com, DIG Varanasi <sspvns-up@nic.in>, IG Zone Police Varanasi <igzonevns-up@nic.in>


सेवा मे                                                2 नवम्बर 2011
 
अध्यक्ष ,
 
राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग
 
नई दिल्ली
 
बिषय - माननीय उच्च  न्यायलय इलाहाबाद के आदेश की अवहेलना तथा महजबीन के सम्भावित आनर कीलिंग के समबन्ध मे .
 
केस संख्या(NHRC) - 39343/24/72/2011/OC/M-2
 
महोदय,
 
लेख है कि, महजबीन को आज दिनाँक 2 नवम्बर 2011 को माननीय उच्च न्यायलय, इलाहाबाद , (उत्तर प्रदेश ), मे फैजुर्र्हमान की याचिका पर सुनवाई करते हुए माननीय न्यायालय ने महजबीन की शादी और धर्म परिवर्तन के मान्यता देते हुए महजबीन को स्वतंत्र कर दिया है. परंतु न्यायालय परिसर मे ही महजबीन के पिता अभय  राम नागर ने महजबीन से मारपीट की. नारी संरक्षण गृह - वाराणसी (उ.प्र.) से आये पुलिस ने महजबीन को उसके पति फैजुर्रहमान को नही सौपा. पुलिस के साथ इक ही गाडी मे महजबीन,अभय राम नागर और उनके साथी भी गये है. पुलिस के अनुसार वह नारी निकेतन ले जाकर उसे छोड देगी.
                  
                                                      महोदय, महजबीन के पिता इक दबंग ब्यक्ति है. उन्होने ने न्यायल के परिसर मे ही महजबीन को धमकी दी है की उसे जान से मार देगे पर मुस्लमान के साथ नही जाने देगे. इस  परिस्थिति मे महजबीन आनर कीलिंग सम्भावना है. महोदय से अनुरोध है कि अतिशीध्र उचित कार्यवाही करे जिससे महजबीन और उसके ससुराल वालो की रक्षा हो सके.  

 

भवदीय

 

डा0 लेनिन

(महा सचिव)

मानवाधिकार जन निगरानि समिति

एस.ए. 4 /2 ए,दौलतपुर,वाराणसी
   मोबा.न0:+91-9935599333

pvchr.india@gmail.com

www.pvchr.org

www.pvchr.net

 



No comments:

Post a Comment