Wednesday, November 23, 2011

झारखंड मे आदिवासी हितो पर कार्यरत मानवाधिकार कार्यकर्ता की ह्त्या के समबन्ध में।



---------- Forwarded message ----------
From: PVCHR MINORITY <minority.pvchr@gmail.com>
Date: 2011/11/17
Subject: झारखंड मे आदिवासी हितो पर कार्यरत मानवाधिकार कार्यकर्ता की ह्त्या के समबन्ध में।
To: jrlawnhrc@hub.nic.in
Cc: akpnhrc@yahoo.com


सेवा मे,                                        17 नवम्बर 2011

      अध्यक्ष,

राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग

   नई दिल्ली,

विषय:- झारखंड मे आदिवासी हितो पर कार्यरत मानवाधिकार कार्यकर्ता की ह्त्या के समबन्ध में

महोदय,

         मै, आपका ध्यान 17 नवम्बर 2011 के इंडियन एक्सप्रेस की खबर  ' 5yrs ago, Jharkhand nun helped win tribal's right, Tuesday night, she was axed to death' पर आकृष्ट करना चाहता हुँ। (अखबार की कतरन संलग्न )

           लेख है कि, झारखंड के पकुर जिले के पुचवारा गाव मे की कैथिलिक नन की हथियारबन्द लोगो ने ह्त्या कर दी । 52 वर्षीय वल्सा जान आदिवासी हितो पर कार्यरत थी । लगभग 50 लोगो भीड ने लाठी और डंडो से उन्हे पीट कर मार डाला 

          महोदय, इस सम्बंध में निवेदन/मांग है कि घटना की  मजिस्ट्रेटियल जांच की जाय, तथा दोषियो पर कार्यवाही किया जाय। मृतक के परिवारवालो को रुपये 5 लाख का मुआवजा दिया , कृपया अतिशीध्र आवश्यक कार्यवाही करने का कष्ट करे ।  

भवदीय

डा लेनिन

(महा सचिव)

मानवाधिकार जन निगरानि समिति

एस.ए. 4 /2 ए,दौलतपुर,वाराणसी
   मोबा.न0:+91-9935599333

pvchr.india@gmail.com

www.pvchr.org

www.pvchr.net

 




No comments:

Post a Comment