From: PVCHR MINORITY <minority.pvchr@gmail.com>
Date: 2011/9/4
Subject: मध्य प्रदेश मे 22000 बच्चो के लापता होने के समबन्ध मे
To: jrlawnhrc@hub.nic.in
Cc: akpnhrc@yahoo.com
सेवा मे, 4 सितम्बर 2011
अध्यक्ष,
राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग
नई दिल्ली
विषय:- मध्य प्रदेश मे 2006 से 2010 तक के गुमशुदा 22000 बच्चो के सम्बन्ध में।
महोदय,
मै, आपका ध्यान 31 अगस्त 2011 की नई दुनिया की खबर ' मप्र मे पांच साल मे 19,000 बच्चे लापता ' पर आकृष्ट करना चाहता हुँ। (अखबार कतरन सलग्न).
लेख है कि, मध्य प्रदेश मे 2006 से 2010 तक 19000 लडके एवम 22000 लडकियाँ लापता हो चुके है इसमे लड्कियो की संख्या नही जोडी गयी। उनकी की संख्या लगभग 22000 है,लापता बच्चो के अभिवावको को कन्ही से भी सहायता नही मिली।
महोदय, इस सम्बंध में निवेदन/मांग है कि जाफर के परिवार वालो को मुआवजा तथा कल्याणकारी योजनाओ के सही किर्यांवयन नही होने के जिम्मेदार/दोषी अधिकारियो पर कार्यवाही की जाय। कृपया ,अतिशीध्र आवश्यक कार्यवाही करने का कष्ट करे ।
डा लेनिन
(महा सचिव)
मानवाधिकार जन निगरानि समिति
No comments:
Post a Comment