From: Mreetyunjay Rai <mreetyunjay@gmail.com>
Date: 2011/9/5
Subject: मध्य प्रदेश मे सरकारी अस्पताल की लापरवाही से माँ और शिशु की मौत
To: "akpnhrc@yahoo.com" <jrlawnhrc@hub.nic.in>
सेवा मे, 5 सितम्बर 2011
अध्यक्ष,
राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग
नई दिल्ली
विषय:- सरकारी अस्पताल की लापरवाही से महिला और उसके नवजात शिशु की मौत के सम्बन्ध में।
महोदय,
मै, आपका ध्यान 1 सितम्बर 2011 की दैनिक भाष्कर की खबर 'पेड के नीचे प्रसव माँ- शिशु की मौत ' पर आकृष्ट करना चाहता हुँ।[i] http://www.bhaskar.com/article/MP-IND-under-the-tree-delivery-mother---infant-death-2395166.html
लेख है कि नानपुर स्वास्थय केन्द्र-नानपुर,जिला-आलीराजपुर (मध्य प्रदेश) मे करमबाई (24 वर्ष) पत्नी राजु सिकदार सिंह और उसके नवजात शिशु की मौत प्रसव के 36 घंटे के अन्दर ही हो गया । उनकी मौत का मुख्य कारण सरकारी अस्पताल मे चिकित्सकीय लापरवाही है।
महोदय, इस सम्बंध में निवेदन/मांग है कि करमबाई के परिवार वालो को मुआवजा, घटना की स्वत्ंत्र जांच करते हुए स्वास्थय योजनाओ के सही किर्यांवयन नही होने के जिम्मेदार/दोषी व्यक्तियो पर कार्यवाही की जाय। कृपया,अतिशीध्र आवश्यक कार्यवाही करने का कष्ट करे ।
भवदीय
डा लेनिन
(महा सचिव)
मानवाधिकार जन निगरानि समिति
एस.ए. 4 /2 ए,दौलतपुर,वाराणसी
मोबा.न0:+91-9935599333
No comments:
Post a Comment