From: PVCHR MINORITY <minority.pvchr@gmail.com>
Date: 2011/9/12
Subject: थैलिसिमिया से ग्रस्त बच्चो को एच.आई.वी. से संक्रमित खून चढाने के समबन्ध में
To: jrlawnhrc@hub.nic.in
Cc: akpnhrc@yahoo.com
सेवा मे, 12 सितम्बर 2011
अध्यक्ष,
राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग,
नई दिल्ली
विषय:- थैलिसिमिया से ग्रस्त बच्चो को एच.आई.वी. से संक्रमित खून चढाने के समबन्ध में।
महोदय,
मै, आपका ध्यान 12 सितम्बर 2011 की जनसत्ता की खबर ' गुजरात मे थैलिसिमिया के 23 बच्चे एच.आई.वी. से भी ग्रस्त ' पर आकृष्ट करना चाहता हुँ।(अखबार की कतरन संलग्न)
लेख है कि, गुजरात राज्य के जुनागढ के जुनागढ सिविल अस्पताल मे थैलिसिमिया से ग्रस्त 23 बच्चो को रक्त चढाने मे अस्पताल की लापरवाही की वजह से 23 बच्चे एच.आई.वी. एडस से भी संक्रमित हो गये । ब्लड बैंक मे दान दाताओ से लिये गये खून की जांच नही होने की वजह से ही यह घटना घटी है ।
महोदय, इस सम्बंध में निवेदन/मांग है अस्पताल मे बिना जांच के खून चढाना धोर लापरवाही एवम जानलेवा कृत्य है । घटना से समबन्धित सभी कर्मचारियो को तत्काल बर्खास्त कर उनके उपर अपराधिक मुकद्दमा दर्ज किया जाय, ब्लड बैंको मे मौजुद सभी ब्लड का अबिलम्ब जांच की जाय ताकि कोई और प्रभावित नही हो ।सभी प्रभावित बच्चो को तत्काल मुफ्त चिकित्सा एवम पुनर्वास हेतु मुआवजा जारी किया जाय । कृपया अतिशीध्र आवश्यक कार्यवाही करने का कष्ट करे ।
भवदीय
डा लेनिन
(महा सचिव)
मानवाधिकार जन निगरानि समिति
एस.ए. 4 /2 ए,दौलतपुर,वाराणसी
मोबा.न0:+91-9935599333
No comments:
Post a Comment