Sunday, September 11, 2011

भोपाल गैस त्रासदी के पीडितो को मुआवजा नही मिलने के सम्बन्ध में



---------- Forwarded message ----------
From: PVCHR MINORITY <minority.pvchr@gmail.com>
Date: 2011/9/12
Subject: भोपाल गैस त्रासदी के पीडितो को मुआवजा नही मिलने के सम्बन्ध में
To: jrlawnhrc@hub.nic.in
Cc: akpnhrc@yahoo.com


सेवा मे,                                                  11 सितम्बर 2011

      अध्यक्ष,

राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग

   नई दिल्ली

अभिनन्दन !!!

विषय: - भोपाल गैस त्रासदी के पीडितो को मुआवजा नही मिलने के सम्बन्ध में

महोदय,

       मै, आपका ध्यान 11 सितम्बर  2011 के जनसत्ता की खबर 'घोषणा के साल भर बाद भी गैस पीडितो को नही मिली सहायता राशि' पर आकृष्ट करना चाहुगा । लेख है कि भोपाल गैस त्रासदी के पीडितो को 15 सितम्बर 2010 से मुआवजा देने के लिये केन्द्रीय मंत्रीयो के समुह ने 740 करोड की राशि निर्धारित की थी, जिसे 6 माह के अन्दर बांट देना था,परंतु अभी भी बहुत से पीडितो को मुआवजा नही मिला। इसमे कई पीडितो की मौत भी हो ईलाज के अभाव मे हो चुका है।

                 महोदय, इस सम्बंध में निवेदन है कि भोपाल गैस पीडितो तक मुआवजा नही पहुचने मे शामिल सभी अधिकारियो पर हत्या के प्रयास/हत्या के आपराधिक मुकद्दमा दर्ज किया जाय। पीडितो को तत्काल मुआवजा दिया जाय । कृप्या इस सम्बन्ध मे आतिशीध्र कार्यवाही की कृपा करे।

                                   भवदीय 

 

डा0 लेनिन

(महा सचिव)

मानवाधिकार जन निगरानि समिति

एस.ए. 4 /2 ए,दौलतपुर,वाराणसी
       मोबा.न0:+91-9935599333

pvchr.india@gmail.com

www.pvchr.org

www.pvchr.net




No comments:

Post a Comment