From: PVCHR MINORITY <minority.pvchr@gmail.com>
Date: 2011/9/4
Subject: मिड डे मिल के खाने से 44 छात्राओ के बिमार होने के सम्बन्ध मे
To: jrlawnhrc@hub.nic.in
Cc: akpnhrc@yahoo.com
सेवा मे, 4 सितम्बर 2011
अध्यक्ष,
राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग
नई दिल्ली
विषय:- मिड-डे मिल मे विषाक्त भोजन से 44 छात्राओ के बिमार होने के सम्बन्ध में।
अभिनन्दन !!!
महोदय,
मै, आपका ध्यान 4 सितम्बर 2011 के दैनिक जागरण की खबर 'मिड-डे मिल खाने से 44 छात्राये बिमार ' पर आकृष्ट करना चाहता हुँ. (अखबार कतरन सलग्न).
लेख है कि, पश्चिमी दिल्ली के उतम नगर थाना क्षेत्र के राजकीय सर्वोदय कन्या बिधालय की 44 छात्राये मिड-डे मिल योजना मे दिये गये खाने को खाते ही बिमार हो गयी है ।छात्राओ के अनुसार खाने मे छिपकली गीरि हुई थी,महोदय इस घटना से एक बार फिर मिड- डे मिल मे दिये जा रहे खाने मे हो रही लापरवाही की हकिकत सामने आ गयी है।
महोदय, इस सम्बंध में निवेदन/मांग है कृपया दोषिओ पर अतिशीध्र आवश्यक कार्यवाही करने का कष्ट करे ।
डा लेनिन
(महा सचिव)
मानवाधिकार जन निगरानि समिति
एस.ए. 4 /2 ए,दौलतपुर,वाराणसी
मोबा.न0:+91-9935599333
No comments:
Post a Comment