Date: Wed, Jun 17, 2020 at 2:38 PM
Subject: गुजरात में मानसून का विस्तार, बिजली गिरने से तीन की मौत
To: cr.nhrc <cr.nhrc@nic.in>, covdnhrc <covdnhrc@nic.in>, NHRC <ionhrc@nic.in>
Cc: lenin <lenin@pvchr.asia>
गुजरात में मानसून का विस्तार, बिजली गिरने से तीन की मौत |
PTI / अहमदाबाद June 17, 2020 |
15 जून (भाषा) दक्षिण-पश्चिम मानसून सोमवार को गुजरात और इससे सटे केंद्र शासित दीव तक आगे बढ़ गया
भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने एक बयान में कहा कि मानसून दक्षिण गुजरात के सभी जिलों, सौराष्ट्र क्षेत्र, दीव और उत्तरी गुजरात के अहमदाबाद, खेड़ा, आणंद, पंचमहल, दाहोद और कच्छ जिले के कुछ हिस्सों समेत कांदला तक पहुंच गया।
मानसून की प्रगति के कारण सोमवार सुबह से सौराष्ट्र क्षेत्र में काफी बारिश हुई।
इस बीच, गिर सोमनाथ जिले में बिजली गिरने से सोमवार को दो मछुआरों समेत तीन लोगों की मौत हो गई।
विभाग के मुताबिक, आने वाले दो दिन के दौरान सौराष्ट्र और दक्षिण गुजरात के अलावा राज्य के कई हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश होगी।
विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक, '' सौराष्ट्र और दक्षिण गुजरात के सुदूरवर्ती क्षेत्रों में 18-19 जून को भारी से बहुत भारी बारिश होगी।''
भाषा
शफीक माधव
--
People's Vigilance Committee on Human Rights (PVCHR)
An initiative of Jan Mitra Nyas ISO 9001:2008
SA 4/2 A Daulatpur, Varanasi - 221002 India
Email: cfr.pvchr@gmail.com
Website: www.pvchr.asia
Blog: http://pvchr.blogspot.in/, https://testimony-india.blogspot.in/
Like us on facebook: http://www.facebook.com/pvchr
No comments:
Post a Comment