Monday, June 15, 2020

शर्मनाक : कूड़ा गाड़ी में शव लदवाने का वीडियो वायरल, इंस्पेक्टर समेत सात निलंबित


From: PVCHR Communication <cfr.pvchr@gmail.com>
Date: Sat, Jun 13, 2020 at 11:06 AM
Subject: शर्मनाक : कूड़ा गाड़ी में शव लदवाने का वीडियो वायरल, इंस्पेक्टर समेत सात निलंबित
To: cr.nhrc <cr.nhrc@nic.in>, covdnhrc <covdnhrc@nic.in>, NHRC <ionhrc@nic.in>
Cc: lenin <lenin@pvchr.asia>


To, 
The Chairperson 
National Human Rights Commission 
New Delhi

Respected Sir, 

I want to bring in your kind attention towards the news published in Dainik  Jagran on dated 11 June, 2020 शर्मनाक : कूड़ा गाड़ी में शव लदवाने का वीडियो वायरल, इंस्पेक्टर समेत सात निलंबित https://www.jagran.com/uttar-pradesh/lucknow-city-seven-suspended-including-inspector-in-case-of-loading-dead-body-in-garbage-car-in-balrampur-20378649.html?utm_source=JagranFacebook&utm_medium=Social&utm_campaign=Local

Therefore it is a kind request please direct for appropriate action. 

Thanking You

Sincerely Yours


Lenin Raghuvanshi
Convenor 
People's Vigilance Committee on Human Rights


शर्मनाक : कूड़ा गाड़ी में शव लदवाने का वीडियो वायरल, इंस्पेक्टर समेत सात निलंबित

Publish Date:Thu, 11 Jun 2020 03:53 PM (IST)
शर्मनाक : कूड़ा गाड़ी में शव लदवाने का वीडियो वायरल, इंस्पेक्टर समेत सात निलंबितउतरौला तहसील गेट के सामने मिला था अधेड़ का शव कोरोना संदिग्ध मानते हुए हाथ लगाना नहीं समझा मुनासिब।

बलरामपुर, जेएनएन। बुधवार की शाम अधेड़ की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो जाने के मामले में पुलिस की संवेदना तार-तार हो गई। कोरोना संदिग्ध मानते हुए उसके शव को पुलिस कर्मियों ने हाथ तक लगाना मुनासिब नहीं समझा। यही नहीं, शव को कूड़ा गाड़ी में रखकर पोस्टमार्टम हाउस भेज दिया। मामले का वीडियो वायरल होने के बाद जिले के उच्चाधिकारी हरकत में आए।

डीएम कृष्णा करुणेश व एसपी देवरंजन वर्मा ने पूरे मामले की जांच एसडीएम व सीओ उतरौला को सौंपी है। साथ ही प्रभारी निरीक्षक से स्पष्टीकरण तलब किया है। एक सब इंस्पेक्टर, दो आरक्षी व चार नपाप कर्मियों को निलंबित कर दिया गया है। मामला उतरौला कोतवाली क्षेत्र स्थित तहसील गेट के सामने का है। बुधवार की शाम सड़क के किनारे अधेड़ का शव पड़ा था। जिसकी शिनाख्त सादुल्लाहनगर थाना क्षेत्र के सहजौरा गांव निवासी झिनकन उर्फ अनवर के रूप में हुई थी। पुलिस को मामले की सूचना दी गई।

बताया जाता है कि कोरोना संदिग्ध मानते हुए पुलिस ने हाथ नहीं लगाया। नगर पालिका परिषद से कूड़ा गाड़ी व सफाई कर्मियों को बुलाकर शव को गाड़ी में रखवा दिया। कूड़ा गाड़ी में शव को रखने व पुलिस कर्मियों की संवेदनहीनता का वीडियो गुरुवार को वायरल हो गया। वायरल वीडियो में नगर पालिका कर्मी शव को उठाकर गाड़ी में रखते नजर आ रहे हैं। इसके ठीक बगल पुलिस भी खड़ी है।  

No comments:

Post a Comment