Date: Wed, Jun 10, 2020 at 1:10 PM
Subject: ज़िंदगी और मौत से संघर्ष कर रही गरीब छात्रा की दोनों किडनी खराब, बेबस मां ने लगाई पीएम और सीएम से मदद की गुहार
To: <cmup@nic.in>
Cc: lenin <lenin@pvchr.asia>
To,
The Chief Minister
Government of Uttar Pradesh
Lucknow
Respected Sir,
I want to bring in your kind attention towards the news published in Varanasi news on 9 June, 2020 regarding ज़िंदगी और मौत से संघर्ष कर रही गरीब छात्रा की दोनों किडनी खराब, बेबस मां ने लगाई पीएम और सीएम से मदद की गुहार https://varanasinews.today/varanasi-news/mother-pleaded-from-the-pm-and-cm-help-her-for-the-treatment-of-daughter/
ज़िंदगी और मौत से संघर्ष कर रही गरीब छात्रा की दोनों किडनी खराब, बेबस मां ने लगाई पीएम और सीएम से मदद की गुहार
वाराणसी। हम उस सदी में जी रहे हैं जहां गरीब होना भी एक पाप सा हो गया है और अगर गरीबी में कोई बड़ी बीमारी हो जाये तो महापाप। कोरना संक्रमण ने देश में हजारों जाने ले ली है पर इन दो महीनों में कोरोना संक्रमण से मरने वालों के साथ दूसरी बीमारी से या सही वक्त पर सही इलाज न मिल पाने से भी कई मौतें हुई हैं, जिनका हिसाब लगाना काफी मुश्किल है।
वाराणसी के नई सड़क के रहने वाले स्वर्गीय मकसूद अली की जिंन्दगी गरीबी में किसी तरह तो कट गई और बाद में वो गरीबी के आलम में ही अल्लाह को प्यारे हो गये। अब उनकी बेटी और घर वालों पर मुसीबतों का पहाड़ गिर पड़ा है। बेटी शिमायली फातिमा की दोनों किडनी खराब हो गई है। मां शाज़िया बेगम के पास इतने पैसे भी नहीं की बेटी का इलाज करवा सके। बेबस मां की मदद के लिए कुछ सामाजिक कार्यकर्ता आगे तो आये है पर उनसे भी उतनी मदद न हो पा रही,जिससे बेटी का इलाज हो सके। शाजिया ने अब अपनी बेटी की जिंदगी बचाने की गुहार पीएम मोदी और सीएम योगी से लगाई है।
शाज़िया बेगम ने बताया कि शिमायली रामेशवरी गोयल बालिका इंटर कालेज की बारहवीं की होनहार छात्राएम में से एक है। उसको बुखार आने के बाद कबीरचौरा अस्पताल ले जाया गया, जहां जांच के दौरान किडनी फेल होने की बात सामने आयी तो घर खानदान में जैसे कोहराम मच गया। शाज़िया ने नम आँखों से कहा कि मेरे पति नहीं है। शामायली के इलाज के लिए लाखों रूपये खर्च होंगे ऐसी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और सीएम योगी से गुहार लगाने के अलावा मेरे पास कोई रास्ता नहीं है।
शाज़िया ने बताया कि शामायली को कबीरचौरा से बीएचयू रेफर कर दिया गया। बीएचयू में इलाज शुरू हुआ ही था कि कोविड-19 संक्रमण के चलते देश में लॉकडाउन हो गया। इस वक्त डॉ राम गोपाल के निर्देशन में छात्रा का इलाज चल रहा है। रमाकांत नगर कालोनी के आलियांस हस्पीटल में छात्रा की सप्ताह में दो दिन डायलेसिसि की जाती है। उन्होंने बताया कि बेटी के इलाज में करीब 3 लाख 20 हजार का खर्च है, जो उनके लिए बहुत बड़ी रकम है।
समाजिक कार्यकर्ता डॉ गुफरान जावेद ने कहा कि जैसे भी होगा बच्ची का इलाज कराया जायेगा। कोशिश होगी कि कई समाजिक संस्थाएं मिलकर इस छात्रा के इलाज के लिए आगे आ जाये, जिससे इस गरीब परिवार की थोड़ी आर्थिक मदद हो सके और बिटिया फिर से ठीक हो सके।
--
People's Vigilance Committee on Human Rights (PVCHR)
An initiative of Jan Mitra Nyas ISO 9001:2008
SA 4/2 A Daulatpur, Varanasi - 221002 India
Email: cfr.pvchr@gmail.com
Website: www.pvchr.asia
Blog: http://pvchr.blogspot.in/, https://testimony-india.blogspot.in/
Like us on facebook: http://www.facebook.com/pvchr
No comments:
Post a Comment