From: PVCHR MINORITY <minority.pvchr@gmail.com>
Date: 2012/1/3
Subject: सोनी सोढी के साथ छत्तीसगढ पुलिस की अमानवीय यातना एवम छत्तीसगढ पुलिस के संरक्षण मे रखने के सम्बन्ध में।
To: jrlawnhrc@hub.nic.in
Cc: akpnhrc@yahoo.com
सेवा मे, 3 जनवरी 2012
अध्यक्ष,
राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग
नई दिल्ली
विषय:- सोनी सोढी के साथ छत्तीसगढ पुलिस की अमानवीय यातना एवम छत्तीसगढ पुलिस के संरक्षण मे रखने के सम्बन्ध में।
अभिनन्दन !!!
महोदय,
मै, आपका ध्यान 1 जनवरी 2012 के आउटलूक की खबर " गुप्तांगो मे पत्थर डालकर दी यातना " पर आकृष्ट करना चाहता हुँ । (अखबार की कतरन संलग्न)
लेख है कि , छत्तीसगढ पुलिस द्दारा पुलिस हिरासत मे सोनी सोढी को दी गयी यातना ने मानवता को भी शर्मशार कर दिया । कोलकाता मेडिकल कालेज की रिपोर्ट से तथ्यो के अनुसार पुलिस ने बर्बरता की सीमा को पार कर दिया । पुलिस ने सोनी के गुप्तांगो मे पत्थर डाले थे जो मेडिकल के दौरान निकाला गया । चिकित्सकीय जांच की रिपोर्ट के बाद सोनी को छत्तीसगढ पुलिस की हिरासत रखना सोनी के हित मे अत्यंत ही खतरनाक है । पुलिस द्दारा सोनी की मानसिक प्रताडना से इंकार नही किया जा सकता ।
महोदय, इस सम्बंध में निवेदन/मांग है कि मामले की स्वतंत्र उच्च स्तरीय जांच की जाय,जाय,सोनी के परिवार वालो की सुरक्षा की जाय सोनी के साथ अमानवीय व्यवहार करने वाले पुलिसकर्मियो के खिलाफ आवाश्यक कार्यवाही की जाय । कृपया, अतिशीध्र आवश्यक कार्यवाही करने का कष्ट करे ।
डा लेनिन
(महा सचिव)
मानवाधिकार जन निगरानि समिति
एस.ए. 4 /2 ए,दौलतपुर,वाराणसी
मोबा.न0:+91-9935599333
--
No comments:
Post a Comment