Saturday, January 14, 2012

सरकारी अस्पतालो द्दारा गर्भवती महिला को भर्ती नही करने से सडक पर डिलीवरी के बाद मौत के सम्बन्ध मे



---------- Forwarded message ----------
From: PVCHR MINORITY <minority.pvchr@gmail.com>
Date: 2012/1/14
Subject: सरकारी अस्पतालो द्दारा गर्भवती महिला को भर्ती नही करने से सडक पर डिलीवरी के बाद मौत के सम्बन्ध मे
To: jrlawnhrc@hub.nic.in
Cc: akpnhrc@yahoo.com


सेवा मे,                                       14 जनवरी 2012

      अध्यक्ष,

राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग

   नई दिल्ली

विषय:- कोलकाता मे दो सरकारी अस्पतालो द्दारा गर्भवती महिला को भर्ती नही करने के कारण महिला की मौत के सम्बन्ध में

अभिनन्दन !!!

महोदय,

       मै, आपका ध्यान 13जनवरी 2012 के आई.बी.एन 7 की खबर "Kolkata: Woman gives birth on road, dies  " पर आकृष्ट करना चाहता हुँ। [i] http://ibnlive.in.com/news/kolkata-woman-gives-birth-on-road-dies/220618-3.html

        लेख है कि, पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता मे दो सरकारी अस्पतालो द्दारा गर्भवती महिला को भर्ती नही करने से महिला ने जुडवा बच्चो को सडक पर जन्म दिया और बाद मे उसकी मौत हो गयी । शुक्रवार को गर्भवती महिला अपनी डिलवरी कराने के लिये पहले चितरंजन सेवा सदन एवम शम्भुनाथ अस्पताल गये परंतु दोनो ही अस्पतालो मे उसे भर्ती नही किया गया।महिला के पास राज्य सरकार द्दारा जारी स्वास्थय कार्ड भी होने के बावजूद भी महिला को डिलीवरी के लिये भर्ती नही किया ।

          महोदय, इस सम्बंध में निवेदन/मांग है कि सरकारी अस्पतालो द्दारा गर्भवती महिला को भर्ती नही करना ही मौत का मुख्य कारण है । अनुरोध है कि अमानवीय,गैर कानूनी एवम गैर चिकित्सकीय कार्यवाही के लिये जिम्मेदार अस्पतालकर्मियो को सेवामुक्त किया तथा मृतक के परिवार वालो को मुआवजा दिया जाय ।   कृपया, अतिशीध्र आवश्यक कार्यवाही करने का कष्ट करे ।  

 

डा लेनिन

(महा सचिव)

मानवाधिकार जन निगरानि समिति

एस.ए. 4 /2 ए,दौलतपुर,वाराणसी

  मोबा.न0:+91-9935599333




No comments:

Post a Comment