Thursday, January 12, 2012

बी.एस.एफ. के जवानो मे बढते तनाव के सम्बन्ध में



---------- Forwarded message ----------
From: PVCHR MINORITY <minority.pvchr@gmail.com>
Date: 2012/1/9
Subject: बी.एस.एफ. के जवानो मे बढते तनाव के सम्बन्ध में
To: jrlawnhrc@hub.nic.in
Cc: akpnhrc@yahoo.com


सेवा मे,                                       9 जनवरी 2012

      अध्यक्ष,

राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग

   नई दिल्ली

विषय:- बी.एस.एफ. के जवानो मे बढते तनाव के सम्बन्ध में

अभिनन्दन !!!

महोदय,

       मै, आपका ध्यान 9 जनवरी 2012 के दैनिक भास्कर की खबर " सामने आया BSF जवानों का हैरान कर देने वाला सच! " पर आकृष्ट करना चाहता हुँ। [i] http://www.bhaskar.com/article/NAT-indians-bsf-sleep-for-4-hrs-face-abuse-study-2729789.html?RHS-rochak_khabare  

        लेख है कि, बार्डर सेक्रेटरी फोर्स के जवानो की अनियमित दिनचर्या , परिवार से दूर रहने तथा छुट्टियो की समस्या के कारण उनपर मानिसक दबाव बढता जा रहा है 'इमोशनल इंटेलीजेंस एंड ऑक्यूपेशनल स्ट्रेस' नाम की सरकारी रिपोर्ट में यह बात  सामने आई है  रिपोर्ट के अनुसार 70% से अधिक जवानो को सोने के लिये पर्याप्त समय नही मिल पाता उन्हे मात्र 4 घंटे ही मिल पाते है तनाव की वजह से ही अक्सर छोटी-छोटी बातो पर जवान अपने साथीयो पर गोली भी चला देते है

          महोदय, इस सम्बंध में निवेदन/मांग है कि सेना के जवानो मे बढते तनाव को ध्यान मे रखते हुए उनके अधिकारो की रक्षा हेतु आवाश्यक कार्यवाही की जाय कृपया, अतिशीध्र आवश्यक कार्यवाही करने का कष्ट करे ।  

 

डा लेनिन

(महा सचिव)

मानवाधिकार जन निगरानि समिति

एस.ए. 4 /2 ए,दौलतपुर,वाराणसी

  मोबा.न0:+91-9935599333

pvchr.india@gmail.com

www.pvchr.asia.com

www.pvchr.org

www.pvchr.net

 




--
 

No comments:

Post a Comment