From: PVCHR MINORITY <minority.pvchr@gmail.com>
Date: 2012/1/9
Subject: बी.एस.एफ. के जवानो मे बढते तनाव के सम्बन्ध में
To: jrlawnhrc@hub.nic.in
Cc: akpnhrc@yahoo.com
सेवा मे, 9 जनवरी 2012
अध्यक्ष,
राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग
नई दिल्ली
विषय:- बी.एस.एफ. के जवानो मे बढते तनाव के सम्बन्ध में।
अभिनन्दन !!!
महोदय,
मै, आपका ध्यान 9 जनवरी 2012 के दैनिक भास्कर की खबर " सामने आया BSF जवानों का हैरान कर देने वाला सच! " पर आकृष्ट करना चाहता हुँ। [i] http://www.bhaskar.com/article/NAT-indians-bsf-sleep-for-4-hrs-face-abuse-study-2729789.html?RHS-rochak_khabare
लेख है कि, बार्डर सेक्रेटरी फोर्स के जवानो की अनियमित दिनचर्या , परिवार से दूर रहने तथा छुट्टियो की समस्या के कारण उनपर मानिसक दबाव बढता जा रहा है । 'इमोशनल इंटेलीजेंस एंड ऑक्यूपेशनल स्ट्रेस' नाम की सरकारी रिपोर्ट में यह बात सामने आई है । रिपोर्ट के अनुसार 70% से अधिक जवानो को सोने के लिये पर्याप्त समय नही मिल पाता । उन्हे मात्र 4 घंटे ही मिल पाते है । तनाव की वजह से ही अक्सर छोटी-छोटी बातो पर जवान अपने साथीयो पर गोली भी चला देते है
महोदय, इस सम्बंध में निवेदन/मांग है कि सेना के जवानो मे बढते तनाव को ध्यान मे रखते हुए उनके अधिकारो की रक्षा हेतु आवाश्यक कार्यवाही की जाय । कृपया, अतिशीध्र आवश्यक कार्यवाही करने का कष्ट करे ।
डा लेनिन
(महा सचिव)
मानवाधिकार जन निगरानि समिति
एस.ए. 4 /2 ए,दौलतपुर,वाराणसी
मोबा.न0:+91-9935599333
--
No comments:
Post a Comment