Saturday, January 14, 2012

पुर्वी उत्तर प्रदेश मे कुपोषण से होने वाली मौत के सम्बन्ध में।



---------- Forwarded message ----------
From: PVCHR MINORITY <minority.pvchr@gmail.com>
Date: 2012/1/14
Subject: पुर्वी उत्तर प्रदेश मे कुपोषण से होने वाली मौत के सम्बन्ध में।
To: jrlawnhrc@hub.nic.in
Cc: akpnhrc@yahoo.com


सेवा मे,                                       14 जनवरी 2012

      अध्यक्ष,

राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग

   नई दिल्ली

विषय:- पुर्वी उत्तर प्रदेश मे कुपोषण से होने वाली मौत के सम्बन्ध में

अभिनन्दन !!!

महोदय,

       मै, आपका ध्यान 13जनवरी 2012 के  विस्फोट.काम की खबर "  भूख और कुपोषण की काली हांडी  " पर आकृष्ट करना चाहता हुँ। [i] http://visfot.com/home/index.php/permalink/5611.html

        लेख है कि, पुर्वी उत्तर प्रदेश मे रहने वाले लगभग 5 लाख मुसहरो आज भी आजीविका व अन्य मुलभूत सुबिधाओ के अभाव मे जी रहे है । सरकार द्दारा चलायी जा रही कल्याणकारी सुविधाओ तक उनकी पहुच आज भी नही बनी । सरकार द्दारा उनके विकास के कडे और प्रभावी कदम नही उठा रही है । मुसहरो के साथ ही बुनकरो की स्थिति भी दिन प्रतिदिन बदतर होती जा रही है ।आजीविका के साधनो के अभाव मे उनकी खराब आर्थिक स्थिति के कारण उनका परिवार भी भुखमरी के कगार पर पहुच रहा है ।    

          महोदय, इस सम्बंध में निवेदन/मांग है कि मुसहरो एवम बुनकरो के आजीविका के लिये चलायी जा रही योजनाओ का मुल्यांकन किया जाय कृपया, अतिशीध्र आवश्यक कार्यवाही करने का कष्ट करे ।  

 

डा लेनिन

(महा सचिव)

मानवाधिकार जन निगरानि समिति

एस.ए. 4 /2 ए,दौलतपुर,वाराणसी

 

No comments:

Post a Comment