Monday, January 2, 2012

गुंगी किशोरी के साथ दुराचार की कोशिश और पुलिस की भेदभाव पुर्ण कार्यवाही के समबन्ध मे



---------- Forwarded message ----------
From: PVCHR MINORITY <minority.pvchr@gmail.com>
Date: 2012/1/2
Subject: गुंगी किशोरी के साथ दुराचार की कोशिश और पुलिस की भेदभाव पुर्ण कार्यवाही के समबन्ध मे
To: jrlawnhrc@hub.nic.in
Cc: akpnhrc@yahoo.com


सेवा मे,                                                 2 जनवरी 2012

      अध्यक्ष,

राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग

   नई दिल्ली

विषय:- गूंगी किशोरी से दुराचार की कोशिश और मे गिरफ्तार युवक के खिलाफ पुलिस की सामान्य कार्यवाही के सम्बन्ध में

अभिनन्दन !!!

महोदय,

              मै, आपका ध्यान 2 जनवरी 2012 के राष्ट्रीय सहारा की खबर " गूंगी किशोरी से दुराचार का प्रयास " पर आकृष्ट करना चाहता हुँ.[i] http://www.rashtriyasahara.com/epapermain.aspx?queryed=10

                 लेख है कि ,  उत्तर प्रदेश के थाना चौक , वाराणसी के क्षेत्र मे कन्हैया,निवासी – मीरघाट , वाराणसी नामक व्यक्ति ने एक गुंगी किशोरी के साथ जबर्दस्ती दुराचार की कोशिश की । उसी रास्ते से गुजर रहे व्यक्तियो की नजर पडने पर उस किशोरी का बचाव हो पाया । लोगो ने उसे चौक थाना,वाराणसी को सुपुर्द कर दिया । पुलिस ने कन्हैया पर धारा 109 के अंतर्गत कार्यवाही की।

               महोदय, इस सम्बंध में निवेदन/मांग है कि किशोरी से दुराचार की कोशिश करने वाले कन्हैया, लापरवाही करने वाले पुलिस वालो के खिलाफ कडी कार्यवाही तथा किशोरी के पुनर्वास हेतु कार्यवाही की । कृपया, अतिशीध्र आवश्यक कार्यवाही करने का कष्ट करे ।  

 

 

 

डा लेनिन

(महा सचिव)

मानवाधिकार जन निगरानि समिति

एस.ए. 4 /2 ए,दौलतपुर,वाराणसी

  मोबा.न0:+91-9935599333

pvchr.india@gmail.com

www.pvchr.org

www.pvchr.net

 

 

 




No comments:

Post a Comment