Tuesday, January 3, 2012

बिजली आपुर्ति की मांग कर रहे लोगो पर पुलिस फायरिंग मे युवक की मौत के सम्बन्ध में।



---------- Forwarded message ----------
From: PVCHR MINORITY <minority.pvchr@gmail.com>
Date: 2012/1/3
Subject: बिजली आपुर्ति की मांग कर रहे लोगो पर पुलिस फायरिंग मे युवक की मौत के सम्बन्ध में।
To: jrlawnhrc@hub.nic.in
Cc: akpnhrc@yahoo.com


सेवा मे,                                       3 जनवरी 2012

      अध्यक्ष,

राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग

   नई दिल्ली

विषय:- बिजली आपुर्ति की मांग कर रहे लोगो पर पुलिस फायरिंग मे युवक की मौत के सम्बन्ध में

अभिनन्दन !!!

महोदय,

       मै, आपका ध्यान 3 जनवरी 2012 के हिन्दुस्तान टाईम्स की खबर " 1 killed in CISF firing during power protest " पर आकृष्ट करना चाहता हुँ। (अखबार की कतरन संलग्न)

        लेख है कि,  कश्मीर घाटी के बारामुला जिले के बेनियार इलाके मे 2 जनवरी 2012 को बिजली की आपुर्ति की मांग कर लोगो पर सी.आई.एस.एफ. के जवानो ने फायरिंग कर दिया । फायरिग मे 25 वर्षीय अलताफ अहमद सुद की मौत हो गयी जबकि 70 वर्षीय अब्दुल माजिद खान व 25 वर्षीय परवेज अहमद खान घायल हो गये । लोग नियमित रूप से बिजली आपुर्ति की मांग कर रहे थे।    

          महोदय, इस सम्बंध में निवेदन/मांग है कि घटना के जांच करायी जाय एवम जिम्मेदार पुलिस कर्मियो एवम कर्मचारियो पर आवाश्यक कार्यवाही की जाय । पुलिस फायरिंग मे मृत  युवक के परिवार वालो को रु 5 लाख का मुआवजा तथा घायलो का मुफ्त ईलाज एवम मुआवजा दिया जाय । कृपया, अतिशीध्र आवश्यक कार्यवाही करने का कष्ट करे ।  

 

डा लेनिन

(महा सचिव)

मानवाधिकार जन निगरानि समिति

एस.ए. 4 /2 ए,दौलतपुर,वाराणसी

  मोबा.न0:+91-9935599333

pvchr.india@gmail.com

www.pvchr.org

www.pvchr.net




No comments:

Post a Comment