Date: Wed, Jul 22, 2020 at 2:24 PM
Subject: झारखंड में अब तक 1200 से ज़्यादा महिलाओं को डायन बताकर मार दिया गया है
To: <chairnhrc@nic.in>, cr.nhrc <cr.nhrc@nic.in>, covdnhrc <covdnhrc@nic.in>
Cc: Shruti Nagvanshi <shruti@pvchr.asia>, Lenin Raghuvanshi <pvchr.india@gmail.com>
झारखंड में अब तक 1200 से ज़्यादा महिलाओं को डायन बताकर मार दिया गया है
More from Charkha features
ओझा-गुनी, झाड़-फूंक और जादू-टोना के अंधविश्वास में आकर झारखंड के ग्रामीण क्षेत्रों में महिलाओं के साथ शोषण-उत्पीड़न, सामूहिक बलात्कार, अत्याचार व उनकी हत्या का सिलसिला बदस्तूर जारी है। आदिवासी, दलित, पिछड़े व अनपढ़ इलाकों में अंधविश्वास के वशीभूत लोगों द्वारा भविष्य के परिणाम की चिंता किए बिना ऐसे कृत्यों को लगातार अंजाम तक पहुंचाया जा रहा है।
इसके विरुद्ध सरकार, शासन और समाज का कोई अंकुश नहीं रह गया है। मैला पिलाना, सर मुंडवाकर निर्वस्त्र घुमाना, भीड़ की शक्ल में बेइंतहा शारीरिक यातनाएं देना, पेड़ों से बांधकर निजी अंगों पर लाठियां बरसाना और अंत में डायन का आरोप मढ़कर उसकी हत्या कर देना, एक ऐसा खौफनाक मंज़र है जिसे देखकर मनुष्य की पाशविकता का सहज ही अंदाज़ा लगाया जा सकता है।
जिस समाज में इस तरह की दकियानुसी विचारधारा के तहत घटनाओं को अंजाम दिया जाता हो, उस समाज में शिक्षा व उत्तरोत्तर विकास की कल्पना करना बेईमानी ही होगी। अनपढ़, गरीबी, बेरोज़गारी व मुख्य धारा से अलग-थलग वाले समाज में अक्सर ऐसी घटनाओं से लोग रुबरु होते रहे हैं।
डायन के नाम पर हत्या कहीं साज़िश तो नहीं!
प्रतीकात्मक तस्वीर। फोटो साभार- Getty Imagesखेती-बारी, घर-द्वार, संपत्ति हड़पने की साज़िशों के तहत, वर्षों पुरानी बीमारी से अस्वस्थ किसी की मौत हो जाने की स्थिति में, फसलों को पहुंच रहे नुकसान में, रहस्यमय तरीके से किसी के खो जाने की स्थिति में अथवा किसी अन्य कारणवश गर्भावस्था में ही बच्चे की मृत्यु हो जाने की स्थिति में इस घिनौनी साज़िश को अंजाम दिया जाता है।
इसमें या तो कोई परिवार अथवा किसी सन्तानविहीन बुज़ुर्ग महिला की हत्या कर दी जाती है या फिर मोड़े मांझी और दिशोम बैसी की अदालत में उसका सामुहिक बहिष्कार (बिठलाहा) कर दिया जाता है।
आदिवासी-दलित व पिछड़ी जाति की बहुलता वाले क्षेत्रों में ओझा-गुनी, झाड़-फूंक, जादू-टोना का ज़बरदस्त प्रभाव देखा जाता है। छोटे-छोटे स्वार्थ की खातिर ग्रामीण क्षेत्रों में किसी की ज़िन्दगी बिना किसी ठोस आरोप के या तो बर्बाद कर दी जाती है या फिर परंपरागत दंड लागू कर उसका सामाजिक बहिष्कार कर दिया जाता है, जो पूरी तरह असंवैधानिक है।
इतना ही नहीं, इसे मनुष्य की पाशविकता का चरमोत्कर्ष भी कहा जा सकता है। ऐसे मामलों में अक्सर विधवा और निःसंतान महिलाओं को ही निशाना बनाया जाता है। शंका की छोटी सी भी सूई जहां किसी के इर्द-गिर्द घुमी, उसे प्रताड़ित करना प्रारंभ कर दिया जाता है।
महिलाओं को निर्वस्त्र कर गाँवों में घुमाने की कैसी प्रथा?
निर्दोष महिला को डायन बताकर पहले तो उसकी निर्मम पिटाई की जाती है फिर निर्वस्त्र कर गाँव-टोलों में घुमाया जाता है। इसके बाद उस पर आरोप लगाकर या तो उसे गाँव से निकाल दिया जाता है या फिर अत्याचार कर उसकी हत्या कर दी जाती है।
अंधविश्वास की आड़ में निरीह, बेबस व लाचार महिलाओं से दुश्मनी निकालने का यह क्रुरतम कृत्य झारखंड, बिहार, पश्चिम बंगाल, असम, आंध्र प्रदेश, राजस्थान, मेघालय व छत्तीसगढ़ जैसे राज्यों में समय-असमय देखने को मिल ही जाता है।
झारखंड के गोड्डा में साल 2004 में क्या हुआ था?
प्रतीकात्मक तस्वीर। फोटो साभार- Getty Imagesवर्ष 2004 में झारखंड के गोड्डा ज़िलान्तर्गत महुआसोल गाँव में दो अधेड़ उम्र की महिलाओं को डायन के नाम पर सिर्फ इसलिए ज़िंदा जला दिया गया था, क्योंकि गाँव के एक व्यक्ति की क्षत विक्षित लाश मिली थी, जिसके कुछ अंग गायब थे।
अंधविश्वास में जकड़े गाँव वालों ने इसका दोष इन महिलाओं पर लगाया था। इस घटना ने पूरे राज्य को शर्मसार कर दिया था। सरकार, शासन, समाज व स्वैच्छिक संगठनों की भारी किरकिरी हुई थी। मनुष्य की इस पाशविकता पर अर्से तक बहस चलती रही लेकिन परिणाम अंततः सिफर ही रहा।
ना तो ऐसी घटनाओं पर अंकुश ही लगाया जा सका और ना ही ऐसे घृणित अपराधों के विरुद्ध जन-जागरुकता ही फैलाई गई। हालांकि वर्ष 2016 में 'डायन कहकर प्रताड़ना' के विरुद्ध कानून बनाने का प्रयास हुआ लेकिन राष्ट्रीय स्तर पर इस संबंध में कोई कठोर कानून नहीं बन सका। भूमि व संपत्ति हड़पने, शराबखोरी व स्त्रियों से दुष्कर्म के लिए भी उन्हें डायन घोषित कर मार दिए जाने की घटनाएं आज भी अक्सर घटती रहती हैं।
पश्चिमी सिंहभूम के इलाकों में डायन प्रथा का अधिक बोलबाला
झारखंड के पश्चिमी सिंहभूम, दुमका, गोड्डा, देवघर और खूंटी में इस तरह की विभत्स घटनाओं से ग्रामीण क्षेत्रों में बुज़ुर्ग महिलाओं की जान का खतरा हमेशा बना रहता है। पश्चिम सिंहभूम के कई गाँव और कस्बे आज भी डायन बताकर बुज़ुर्ग और निःसंतान महिलाओं को प्रताड़ित करने के लिए कुख्यात है।
एक अनुमान के मुताबिक, राज्य में हर माह डायन के आरोप में एक से दो महिला की हत्या कर दी जाती है। वर्ष 2017 में डायन के आरोप में दस महिलाओं की हत्या कर दी गई थी। वहीं, पश्चिम सिंहभूम में डायन के आरोप में पिछले 5 वर्षों के तक़रीबन 37 महिलाओं की हत्या की जा चुकी है।
हालांकि सरकार, प्रशासन, स्वैच्छिक व सामाजिक संस्थाओं द्वारा इन क्षेत्रों में लगातार जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है लेकिन इसके बावजूद ऐसी घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं। राज्य बनने के बाद से अब तक इस तरह की घटनाओं में 1200 महिलाओं की मौत हो चुकी है।
क्या ऐसी घटनाओं से हम सीख लेते हैं?
डायन बताकर महिलाओं पर अत्याचार व हत्या का समाचार अखबारों की सुर्खियां ज़रूर बनती हैं मगर ऐसी घटनाओं से सीख कोई नहीं लेता। गांव-कस्बों में रसूखदार, लोगों द्वारा ओझा, गुनीन, गुनिया, भोपा व तांत्रिकों के जरिए अनपढ़ व निरक्षर लोगों को उकसाकर महिलाओं और पुरुषों को डायन, डाकन, डकनी, टोनही करार दे कर उन्हें मार दिया जाता है।
डायन बताकर हत्या की घटनाओं के पीछे असली वजह संपत्ति विवाद, जातिगत द्वेष या फिर राजनीतिक उद्देश्य छिपा होता है। आदिवासी बहुल क्षेत्रों में गरीबी, अशिक्षा व इनके बीच फैले कुसंस्कार का फायदा उठाकर कुछ स्वार्थी तत्व अपना उल्लू सीधा करते रहे हैं।
ज़मीन, खेत, गाय रखने वालों की हत्या केवल संपत्ति पर कब्ज़ा करने के उद्देश्य से किया जाता है। कई मामलों में हत्या से पहले बलात्कार भी किया जाता है। वास्तव में डायन के नाम पर महिला का यौन शोषण से लेकर उसकी ज़मीन, जायदाद हड़पने व आपसी रंज़िश की स्थिति में पूरे परिवार की हत्या कर देना इस खेल का असली चेहरा होता है।
हालांकि भारत में इस कुप्रथा के खिलाफ कड़े कानून मौजूद हैं। डायन हत्या का मामला गैर जमानती, संज्ञेय व अपराध है। इसकी सज़ा 3 साल से लेकर आजीवन कारावास या 5 लाख रुपये तक का जुर्माना या दोनों हो सकती है। इसके अलावा किसी को डायन घोषित करना, डायन बताकर किसी पर अत्याचार करना, डायन का आरोप लगाकर निवस्त्र करना और डायन के नाम पर किसी को आत्महत्या के लिए मजबूर करने जैसे अपराधों के लिए देश में कड़े कानून मौजूद हैं।
इसके अतिरिक्त डायन हत्या की रोकथाम के लिए बिहार, राजस्थान, झारखंड, छत्तीसगढ़ व असम में विशेष कानून भी बनाये गए हैं लेकिन इन सबके बावजूद डायन के आरोप में महिलाओं के साथ अत्याचार की घटनाएं निरंतर घटित हो ही रही हैं।
ऐसे में महिलाओं को खुद जागरुक होना होगा तथा पुरुष प्रधान समाज में अपनी सशक्त उपस्थिति दर्ज़ करानी होगी। पुरुषों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर चलने वाली महिलाओं को विरोध का प्रतिकार भी बुलंद रखनी होगी। निर्दोष महिलाएं तभी हैवानियत के शिकार से बचाई जा सकती हैं। अन्यथा अंधविश्वास के नाम पर महिला हिंसा की घिनौनी साज़िश जारी रहेगी।
--
People's Vigilance Committee on Human Rights (PVCHR)
An initiative of Jan Mitra Nyas ISO 9001:2008
SA 4/2 A Daulatpur, Varanasi - 221002 India
Email: cfr.pvchr@gmail.com
Website: www.pvchr.asia
Blog: http://pvchr.blogspot.in/, https://testimony-india.blogspot.in/
Like us on facebook: http://www.facebook.com/pvchr
No comments:
Post a Comment