Thursday, July 9, 2020

वाराणसी के ग्राम पंचायत शिवदशा, थाना चौबेपुर, ब्लाक चिरईगांव में जर्जर सड़क के कारण आये दिन दुर्घटना की आशंका बनी रहती हैउसके मरम्मत के सन्दर्भ में |


From:  <anup.pvchr@gmail.com>
Date: Thu, Jul 9, 2020 at 4:10 PM
Subject: वाराणसी के ग्राम पंचायत शिवदशा, थाना चौबेपुर, ब्लाक चिरईगांव में जर्जर सड़क के कारण आये दिन दुर्घटना की आशंका बनी रहती हैउसके मरम्मत के सन्दर्भ में |
To: <commvar@nic.in>
Cc: pvchr.india <pvchr.india@gmail.com>, Dr. Lenin Raghuvanshi <lenin@pvchr.asia>, RINKU PANDEY <rinkupvchr@gmail.com>


सेवा मे,                            9 जुलाई, 2020  

श्रीमान मंडलायुक्त महोदय,

वाराणसी परिक्षेत्र |

विषयवाराणसी के ग्राम पंचायत शिवदशा, थाना चौबेपुर, ब्लाक चिरईगांव में जर्जर सड़क के कारण आये दिन दुर्घटना की आशंका बनी रहती है उसके मरम्मत के सन्दर्भ में |

महोदय ,

          आपको यह अवगत कराना चाहता हूँ कि ग्राम पंचायत शिवदशा, पोस्ट – शिवदशा, थाना–चौबेपुर, ब्लाक चिरईगांव जनपद वाराणसी में कुल 8 पुरवा है जिसमे छोटका पूरा जिसमे ब्राह्मण, ठाकुर, गुप्ता, राजभर और बनवासी जाति के लोग रहते है | जिनके मुख्य मार्ग पर आने-जाने के लिए कोई रास्ता नहीं है और हर वर्ष बारिश में बहुत सारी  समस्याओ  का सामना करना पड़ता है | क्योकि शिवराज ब्रह्म बाबा के मंदिर से मुख्य मार्ग तक लगभग 200 मीटर तक रास्ता पूरा कीचडयुक्त है जिसपर चलना अति मुश्किल है और आये दिन इन रास्तो पर लोग फिसलकर गिर जाते है जिससे हमेशा दुर्घटना होती रहती है | यह ग्राम पंचायत गंगा किनारे नमामि गंगे योजना के अंतर्गत भी आती है जिसके तहत इस ग्राम पंचायत मे पिछले वर्ष निर निर्मल परियोजना द्वारा पेयजल हेतु टंकी का निर्माण कराया गया | जिसकी पाइप लाइन हेतु ग्राम पंचायत की सभी कच्ची पक्की सड़कों को खोद कर ठीकेदार द्वारा छोड़ दिया गया | जो बारिश होने के कारण पूर्णरूप से खराब हो गयी है जिस पर चलना दुर्लभ हो गया है | इस ग्राम पंचायत की कुल आबादी 5000 के उपर है बूढ़े गर्भवती तथा अन्य बीमार लोगो को भी दवा इलाज हेतु सड़क न होने के कारण चारपाई ही सहारा लेना पड़ता है |ग्राम पंचायत का मुख्य मार्ग भगतुआ (सुरेंदर मास्टर के बालिका विद्यालय) से यादव बस्ती बारी तक लगभग 3 किलोमीटर है और यह मार्ग 2 गाँव के बीच के आवागमन का मार्ग है शिवदशा और लूठा जो कि 6-7 बस्तियों को जोड़ता है जिसकी हालत इतनी ख़राब है कि उसपर चलना असंभव है |

अतः श्रीमान जी नम्र निवेदन है की कृपया इस मामले को संज्ञान में लेते हुए अविलम्ब रोड, खडंजा बनवाया जाय और जहाँ भी गड्ढे है उन्हें अविलम्ब भरने का निर्देश दिया जाय जिससे कोई भी दुर्घटना को हेने से रोका जा सके |

 

भवदीय

 

डा0 लेनिन रघुवंशी

सीईओ

मानवाधिकार जननिगरानी समिति

9935599333 



--
Lenin Raghuvanshi
Founder and CEO
People's Vigilance Committee on Human Rights (PVCHR)
An initiative of Jan Mitra Nyas ISO 9001:2008
SA 4/2 A Daulatpur, Varanasi - 221002 India
Mobile no.+91-9935599333
Like us on facebookhttp://www.facebook.com/pvchr

No comments:

Post a Comment